कोरांव प्रयागराज15सितम्बर*लोगों का प्रशासन से खौफ खत्म
इस समय लोगों का प्रशासन से इस तरह खौफ खत्म हो गया है कि झूठ फरेब का सहारा लेकर तहसील ही नहीं कोर्ट को भी गुमराह करने में नहीं चूक रहें हैं ऐसा ही एक मामला कोरांव तहसील अंतर्गत तराव गांव का आया जहां अपने ही नाबालिक भतीजे व सगी भतीजी को बालिक दिखाकर कोर्ट में फर्जी हलफनामा देकर जमीन का स्थगन आदेश ले लिया गया जबकि पीड़ित पक्ष कमलेश कुमार मिश्रा ने प्रार्थना पत्र देकर अपने सगे भाई के झूठे हलफनामे की जांच की मांग करते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है अगर प्रार्थना पत्र पर गौर करें तो विकास मिश्रा की उम्र महज 15 वर्ष जबकि कोर्ट में 25 वर्ष दर्शाया गया है बेटी साधना की मार्कशीट के अनुसार 16 वर्ष कुछ माह है जबकि कोर्ट में हलफनामा 21 वर्ष का दिया गया है जबकि उस जमीन से उपरोक्त दोनों नाबालिग लड़कों से कोई वास्ता नहीं है वह जमीन उनकी माता पिताजी के नाम खतौली में दर्द है पीड़ित पक्ष ने साक्ष्य सहित तहसील दिवस प्रभारी कोरांव व थाना प्रभारी कोरांव के अलावा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार प्रमुख सचिव गृह उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश शासन वरिष्ठ पुलिस प्रयागराज क्षेत्राधिकारी मेजा को डाक द्वारा प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई अब देखने वाली बात यह होगी कि फर्जी हलफनामा देने वाले की विजय होती है या पीड़ित को न्याय मिलता है
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…