July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कोटा17जुलाई*भाजपा ने कोटा सांसद ओम जी बिरला को बनाया लोकसभा अध्यक्ष प्रत्याशी

कोटा17जुलाई*भाजपा ने कोटा सांसद ओम जी बिरला को बनाया लोकसभा अध्यक्ष प्रत्याशी

कोटा17जुलाई*भाजपा ने कोटा सांसद ओम जी बिरला को बनाया लोकसभा अध्यक्ष प्रत्याशी

राजस्थान में कोटा सांसद आदरणीय ओम जी बिरला को लोकसभा अध्यक्ष बनाना , पुराने रिश्ते और संयोग रहा हो , लेकिन राजस्थान के ही , जगदीप धनकड़ को , उपराष्ट्रपति बनाने के पीछे , राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ग्रेटनेस के अलावा और कुछ नहीं , अब राजस्थान में भाजपा के पच्चीस सांसद , ,केंद्रीय मंत्री , भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी , देश की लोकसभा के अध्यक्ष , उपराष्ट्रपति सहित ज़िम्मेदार लोग प्रतिनिधि होंगे , लेकिन क्या वोह राजस्थान की समस्या , उनके समाधान के प्रयासों के प्रति वफ़ादारी से , राजस्थान के पानी हक़ निभाएंगे , राजस्थान की भूमि का क़र्ज़ उतारेंगे ,, देखने की बात है , केंद्र सरकार के लबरगुट्टे , राजस्थान में , अशोक गहलोत की सरकार को अस्थिर कर ,गिराने की साज़िशों में लगातार कोशिशों में जुटे रहे , और हार थक कर बैठ कर गए , राजस्थान सरकार गिराने की साज़िशों में , अब तक केंद्र सरकार अपना प्रेस्टीज इश्यू बनाकर, पीछे लगी है ,लेकिन अशोक गहलोत की ग्रेटनेस , ,कुशल प्रबंधन है, जो अल्लाह की मेहरबानी से , राजस्थान सरकार , एक जुट , है , और सरकार बनी हुई है , इतना ही नहीं , देश भर के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रीगण में से , अकेले अशोक गहलोत ऐसे निर्भीक , मुख्यमंत्री है , जो राजस्थान के हक़ की लड़ाई खुलकर लड़ रहे है , वोह भाजपा , उनके मंत्रियों , प्रधानमंत्री को लगातार आयना दिखाते रहे हैं , राजस्थान की शिक्षा नगरी, पर्यटन नगरी , कोटा में ,लोकसभा अध्यक्ष बनने के पहले से ही,,ओम बिरला एयपोर्ट बनाने का वायदा कर रहे हैं , राजस्थान सरकार ने, तत्काल एयरपोर्ट के लिए , कोटा शम्भूपुरा में ज़मीन आवंटित कर रिलीज़ कर दी ,,लेकिन केंद्रीय विभागों की अटकलों की वजह से कोटा में एयरपोर्ट का काम आज तक भी शुरू नहीं हो पाया है , बनकर कब तय्यार होगा यह कुछ नहीं कहा जा सकता, , राजस्थान की दूसरी बढ़ी ज़रूरत , ,ई आर सी पी ,, यानी पूर्वोत्तर नदी जल योजना ,, जिसमे पार्वती , काली सिन्घ , चंबल नदी के 13 ज़िलों में , इन नदियों का बारिश का पानी जो बहकर , समुन्द्र में चला जाता है ,उसे रोक कर , व्यवस्थित प्रबंधन कर, ई आर सी पी योजना मामले में केंद्र सरकार , दोगला रुख अपना रही है ,, राजस्थान के हक़ की इस लड़ाई में , भाजपा के नेताओं की जुबां हलक़ में अटकी पढ़ी हैं , राजस्थान के साथ अन्याय रोज़ केंद्र सरकार हर मामले में खुलकर कर रही है, ऊपर से सरकार अस्थिर करने, सरकार गिराने , ई डी , सी बी आई , की साज़िशें यहां लगातार चल रही हैं , जबकि योजनाबद्ध तरीके से , नफरत का माहौल अलग से साज़िशों के तहत हो रहा है , अब इस मामले में , चाहे राजस्थान का हक़ दिलवाने में , लोकसभा अध्यक्ष , केंद्रीय मंत्री , भाजपा के 25 सांसद , विधायक नाकाम साबित हुए है , अब , देखते है , पश्चिमी बंगाल सरकार के खिलाफ एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में काम करने वाले , आदरणीय जगदीप धनकड़ , राजस्थान में ई आर सी पी , सहित दूसरी योजनाओं के लिए जिसमे , किसानों , मज़दूरों, व्यापरियों , आम लोगों का फायदा होगा , उन योजनाओं को राजस्थान में स्वीकृत करवाकर , केंद्र से मदद दिलवाने में किस हद तक कामयाब होते है, ,खेर राजस्थान का हर नागरिक , राजस्थान के स्वाभिमान , सम्मान के लिए लड़ने , मर मिटने को तय्यार है ,, वोह बात अलग है ,, कुछ लोग , जो वोट तो राजस्थान से लेकर जाते है , जीतते हैं, और राजस्थान के हक़ में अपने आकाओं से आखों में आँखे डालकर , हक़ मांगने की जगह , हाथ जोड़कर मिमियाते नज़र आते हैं, ,सिर्फ अकेले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दहाड़ते है, राजस्थान के हक़ ,स्वाभिमान, सम्मान ,के लिए संघर्ष करते है, और जब केंद्र राजस्थान में इस आक्रामक रुख को ,देखकर ,सहम गया, हार गया , थक गया , तो फिर भविष्य के भाजपा के चुनावी व्यवस्थाओं में , वसुंधरा सहित ,, किरोड़ी मीणा की बगावत को देखते हुए, जाट वोटर्स को , अपनी तरफ करने की जुगत में , राजस्थान के ही जगदीप धनकड़ को, , उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया है , इसके सिर्फ भाजपा की रणनीति सिर्फ अशोक जी गहलोत , की मज़बूती होने से , उनके खिलाफ , भाजपा की मज़बूती की एक नाकाम कोशिश हैं , ,लेकिन जब जगदीप धनकड़ , जिन्हे किसान पुत्र कहकर , , मिडिया में प्रचारित करवाया जा रहा है, वोह जगदीप धनकड़ , अगर राजस्थान की ई आरसी पी योजना सहित , दूसरी केंद्रीय योजनाओं में राजस्थान के पक्षपात पर ,, कोई आवाज़ नहीं उठाएंगे , कुछ बोलेंगे नहीं, राजस्थान को राजस्थानियों का हक़ ,उनका स्वाभिमान , सम्मान नहीं लौटाने की कामयाब कोशिश कर पाएंगे , तो फिर , तो भाजपा के खिलाफ राजस्थान की पब्लिक है , क्योंकि यह पब्लिक है , सब जानती हैं , , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.