May 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कोटपूतली26फरवरी24*लड़की को फरसे व पिस्टल से फायर कर जान से मारने बाला गिरफ्तार।

कोटपूतली26फरवरी24*लड़की को फरसे व पिस्टल से फायर कर जान से मारने बाला गिरफ्तार।

*राजस्थान*

कोटपूतली26फरवरी24*लड़की को फरसे व पिस्टल से फायर कर जान से मारने बाला गिरफ्तार।

अमन लोहिया की रिपोर्ट यूपीआजतक

*पीड़िता लड़की पर फरसे व पिस्टल से फायर कर जान से मारने के मामले मे आया नया मोड, मुख्य आरोपी आया ट्रेन की चपेट में आया, एक पैर कटा, एक पैर हुआ फ्रैक्चर।*

कोटपूतली जिले के
बहरोड के समीप स्थित थाना प्रागपुरा ग्राम निवासी पीड़ित भाई-बहन पर हमला करने वाले आरोपी को प्रागपुरा थाना पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी राजेंद्र यादव प्रागपुरा थाने से 50 मीटर दूरी पर ही शाहपुरा काम से प्रागपुरा स्कूटी से अपने घर अपने भाई के साथ लौटते समय अपने पीड़िता लड़की और उसके भाई पर जानलेवा हमला करके फरार हो गया था। जिसको लेकर पुलिस द्वारा उसके ठिकानो पर दबिश दी जा रही थी। वही आरोपी राजेंद्र यादव पुलिस से बचने के लिए जयपुर रेलवे लाइन को पार कर भाग रहा था। इसी दौरान ट्रेन आ गई और वह उसकी चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से आरोपी राजेंद्र यादव का एक पैर कट गया व एक पैर फ्रैक्चर हो गया। जहाँ उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां आरोपी का इलाज चल रहा है।आईपीएस महानिरीक्षक रेंज जयपुर उमेश चंद्र दत्ता व जिला कोटपूतली बहरोड़ पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा प्रागपुरा पुलिया के पास सर्विस रोड पर अज्ञात हमलावरों ने प्रागपुरा निवासी भाई बहन के पर जान से मारने की नीयत से फरसे से हमला कर दहशत फैलाते हुए देशी पिस्टल से फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के शीघ्र खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कोटपुतली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेम सिंह को नोडल अधिकारी, वृताधिकारी वृत्त विराटनगर रोहित सांखला को सह नोडल अधिकारी, वृताधिकारी वृत्त कोटपुतली मदन लाल जैफ, वृताधिकारी वृत्त नीमराणा अमीर हुसैन को नियुक्त कर घटना का का खुलासा करने व घटना मे शरीक मुल्जिमो को पकड़ने के लिएलिए चुनिंदा अधिकारियों के नेतृत्व मे 9 विशेष टीमे गठित की गई।

पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नेम सिंह के नेतृत्व मे दो वृत्ताधिकारी, चार पुलिस निरीक्षक, पाँच उप निरीक्षक के नेतृत्व मे अलग अलग पुलिस टीमे गठित कर फरार मुल्जिमो के संभावित स्थानो व इनके मित्रो व रिश्तेदारो के घरों पर लगातार दबिश देकर माही उर्फ महेश उर्फ़ महिपाल पुत्र बनवारी उम्र 22 साल निवासी झीडा की ढाणी तन लाड़ाकाबास व राहुल गुर्जर पुत्र प्रह्लाद उम्र 19 साल निवासी झीडा की ढाणी तन लाड़ाका बास को डिटेन कर अभियुक्तो से वारदात में प्रयुक्त एक पिस्टल, एक फरसा व एक मोटरसाइकिल जप्त की गई थी।

वही घटना मे शरीक अन्य अभियुक्त राजेंद्र यादव ज्यों वारदात के बाद से फरार था मित्रो व रिश्तेदारो के घरों पर लगातार दबिश को देखकर अभियुक्त राजेंद्र उर्फ राज यादव पुत्र जगदीश उम्र 35 साल निवासी डेल्डा की ढाणी नारायण पुर हाल निवासी नौकड़िया की ढाणी तन ललाणा को कहीं शरण लेने की जगह नही मिली। वही किसी प्रकार की कोई आर्थिक सहायता मिली।

जिस कारण अभियुक्त राजेंद्र उर्फ राज यादव सुरक्षित स्थान पर पहुँचने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त राजेंद्र उर्फ राज यादव जयपुर ट्रेन से टकरा गया।

जिसे इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया ज्यों पुलिस की निगरानी मे जैर इलाज है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.