केशवरायपटन29मई*रविवार को स्थानीय राजराजेश्वर महादेव मंदिर पर ब्लॉक काग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में बूथ रिटर्निग पर्यवेक्षक नीरज शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओ को कांग्रेस संगठन के चुनाव की विस्तार से जानकारी दी तथा कांग्रेस पार्टी की रीति नीतियों अवगत कराया।शर्मा ने बाद में बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ताओ से अलग अलग बात कर रायशुमारी जानी। सभी कार्यकर्ताओं की रायशुमारी सुनकर के निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न करवाई की शुरुआत मैं बीआरओ नीरज शर्मा वर्तमान में देश के हालात मैं लोकतंत्र एवं संविधान को बचाने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का संदेश दिया इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुरली मीना, केशवरायपाटन विधानसभा प्रत्याशी व पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत पूर्व विधायक सीएल प्रेमी, इंद्रगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष अजय शर्मा, केशवरायपाटन नगरपालिका अध्यक्ष कन्हैया किराड़,कापरेन पालिका चेयरमैन हेमराज मेघवाल,जिला परिषद सदस्य अमृत लाल,गुड्डी बाई मीना,पंचायत समिति सदस्य देवकिशन मीना,हाफिज भाई पार्षद दीनबंधु गौतम जाकिर भाई बद्री लाल नागर तुषार शर्मा पूर्व जिला प्रमुख महावीर जी मीणा नागर,रामगोपाल मीना, बृजमोहन जी गौतम अजीज भाई चौथमल जी मीणा सर्वजीत सिंह महावीर जी चंदेल इंद्र मेघवाल दीपक नारायण श्याम सरवण नागर मेघवाल उमेश मीणा महावीर मीणा कन्हैया धाकड़ सरपंच कालू लाल जी ब्रह्मानंद मीना,पार्षद अक्षय वाल्मीकि गौतम,अशोक बाकलीवाल,असफाक हुसैन,दीपक धाबाई,अब्दुल फरीद खान, चंद्रकैलाश मीना,रेखा राठौड़, संपत मीना,मधु पचेरवाल,मेहरूनीषा,भारत मीना, मुजीबुराहमान,रामराज लताला,सरपंच महावीर गुर्जर,महावीर मीना,जितेंद्र पंचोली,छीतर लाल जैन,सलीम भाई,अरिहंत मित्तल,पवन सोनी,बद्री पचेरवाल,जनकराज मीना,हरिओम मालव,हेमंत धाबाई,पुनीत पोकरा,विकास मेघवाल, ओम वीरेंद्र केवट बरुंधना,आशीष गोंद,जानी भाई,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।इससे पूर्व सभी अतिथियों का कांग्रेसजनो द्वारा माला व साफा पहना कर स्वागत किया गया।
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
पटना30अक्टूबर25*बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मैनिफेस्टो तथा श्री राहुल गाँधी जी द्वारा जातिगत जनगणना के लिए किए प्रयासों पर मीडिया से गहलोत जी से बातचीत :
लखनऊ30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
Unnao30अक्टूबर25*उन्नाव के पशुपालन विभाग में एक पर गाज, दो पर रहम निष्पक्षता पर उठे सवाल*