केशरियाजी,31 दिसम्बर*पंचायत समिति केशरियाजी की ग्राम पंचायत चीकला में प्रशासन गाँवाे के संग अभियान शिविर आयाेजित किया गया ।
पंचायत समिति केशरियाजी की ग्राम पंचायत चीकला में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनता की सुविधाओं के लिए प्रशासन गाँवाे के संग अभियान शिविर आयाेजित किया गया ।
मुख्य अतिथि विधायक डाँ दयाराम परमार ने पंचायती राज विभाग से लाभार्थियाें काे 151 आवासीय पट्टे,44 आवास स्वीकृति पत्र,44 जाेब कार्ड,28 पेन्शन पीपीओ,51 श्रमिक कार्ड,एक मुख्य मंत्री कन्यादान स्वीकृति पत्र,3 जन आधार व एक परित्यक्ता प्रमाण पत्र वितरण किये गये ।
राजस्व विभाग से 8 बंटवारा,7 आबादी विस्तार प्रकरण,136 खाताें के शुद्धीकरण पत्र,5 रास्ताें के प्रकरण, दाे सार्वजनिक प्रयाेजनार्थ भूमि आवंटन,141 नामान्तरकरण,44 कृषि प्रयाेजनार्थ भूमि आवंटन के पट्टें,792जन्म/मृत्यु/विविध प्रमाण पत्र वितरण किये गये ।
शिविर की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी गाेविन्दसिंह रतनू,विशिष्ट अतिथि प्रधान केशर देवी मीणा,उप प्रधान शंकरलाल कलासुआ थे ।
इस अवसर पर स्थानीय सरपंच धनवनि्त देवी, पूर्व सरपंच रूपलाल अहारी,बालुराम अहारी सरपंच हांजाराम अहारी, ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा के प्रवक्ता गणेश मीणा,हीरालाल,पंचायत समिति सदस्य गाैतमलाल,विकास अधिकारी हिंगलाजदान चारण,तहसीलदार लाल शंकर बुनकर, तनमय परमार सहीत अधिकारी,कर्मचारी उपसि्थत थे ।
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत