केशरियाजी,13मई*प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर ग्राम पंचायत केसरियाजी में सम्पन्न हुआ ।
विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा व पंचायत समिति केसरियाजी के अनि्तम प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ दयाराम परमार के मुख्य आतिथ्य में ग्राम पंचायत केसरियाजी में सम्पन्न हुआ ।
मुख्य अतिथि के पद से शिविर को संबोधित करते हुए विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार ने कहा कि राज्य सरकार ने गांव के गरीब , असहाय एवं कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए जो जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं उसकी जानकारी आम जनता तक अधिकारी पहुंचा कर उसे लाभान्वित करें ।
। उन्होंने ने कहा कि सरकार की मंशा है कि इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीण जनता को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले तथा इसके लिए जनता को पंचायत समिति, तहसीलदार व उपखण्ड कार्यालय में जाकर इधर-उधर भटना न पड़े । इस शिविर में ही जनता की समस्याओं का समाधान कर उन्हें सन्तुष्ट कर भेजे । शिविर में डॉ दयाराम परमार ने ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही अधिकारीयों को समाधान करने के निर्देश दिए । उन्होंने ने कहा कि मुख्य सड़क से पुलिस चौकी केसरियाजी तक निर्माणाधीन सड़क का कार्य का को निर्धारित समयावधि में तथा गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए शीघ्र सड़क का कार्य पूर्ण करने के अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड खेरवाड़ा को निर्देश दिए ।
शिविर में मुख्य अतिथि डॉ दयाराम परमार ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को पंचायत राज विभाग द्वारा 93 पुराने मकानों का पट्टा, 63 श्रमिक कार्ड, 42 आवास स्वीकृत,34 शौचालय स्वीकृति पत्र, 26 नवीन जाब कार्ड,5 जन्म प्रमाण पत्र , 6 मृत्यु प्रमाण पत्र,5 विवाह प्रमाण पत्र,112 पीपीओ वितरण किए । यह जानकारी अतिरिक्त विकास अधिकारी अजीत कुमार मीणा ने दी ।इसी प्रकार से राजस्व विभाग द्वारा तीन रास्ते के प्रकरण, पांच सरकारी भूमि आवंटन पत्र,, पांच बंटवारा,92 खाता शुद्धी पत्र वितरण किए गए ।
शिविर की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी गोविन्द सिंह रतनु ,मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य कालुराम मीणा, पंचायत समिति की प्रधान केशर देवी मीणा, उप प्रधान शंकरलाल कलासुआ, थे।
इस अवसर स्थानीय सरपंच मनीष मीणा, निशांत ढोली पंचायत समिति सदस्य, ब्लाक कांग्रेस कमेटी केसरियाजी के अध्यक्ष बालुराम अहारी ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा प्रवक्ता गणेश मीणा, तहसीलदार सज्जन राम, पूर्व सरपंच कृष्ण , रूपलाल अंसारी, ब्लाक सेवादल अध्यक्ष मुकेश जैन, उप सरपंच दयाल,जगदीश मीणा,
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*बांदा पुलिस ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती*
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,
लखीमपुर खीरी31अक्टूबर25*डीएम और एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।