*केरल14अप्रैल25कोरोना पीड़िता को अस्पताल ले जाने की जिम्मेदारी
मिली, लेकिन एंबुलेंस ड्राइवर नौफल ने गाड़ी रोक किया बलात्कार: केरल की अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सज़ा*
केरल में रेप का एक मामला फिर से चर्चा में है। केरल में कोरोना पीड़ित 20 वर्षीय महिला को एंबुलेंस चालक नौफल कोविड स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहा था। रास्ते में गाड़ी रोक कर उसने पीड़ित के साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़ित अस्पताल पहुँची और स्वास्थ कर्मियों को इसकी जानकारी दी तो नौफल को पकड़ा गया। अब केरल की अदालत ने नौफल को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
घटना 6 सितंबर, 2020 की है। केरल के पतनमतिट्टा जिले में कोरोना संक्रमित लड़की को देर रात एक बजे 108 एंबुलेंस सर्विस से कोजेनचेरी स्थित कोविड स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था। रिपोर्ट्स के अनुसार, एंबुलेंस में दो मरीज थे। स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक मरीज को कोजेनचेरी जिला अस्पताल और दूसरे को कोविड स्वास्थ्य केंद्र में ले जाने की हिदायत एंबुलेंस चालक नौफल को दी थी।
नौफल ने एक मरीज को जिला अस्पताल पहुँचाया और महिला मरीज को कोविड स्वास्थ्य केंद्र के तरफ ले गया, लेकिन केंद्र पहुँचने से पहले ही एर्नामुला हवाई अड्डे के पास एंबुलेंस रोककर गाड़ी के पिछले हिस्से में पहुँचा और दरवाजा अंदर से बंद कर लड़की के साथ बलात्कार किया। महिला ने जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की। इस दौरान महिला को चोट भी लगी और वह बेहोश हो गई।
बेहोशी की हालत में वह पीड़ित को अस्पताल के सामने छोड़कर फरार हो गया। महिला ने अस्पताल के कर्मचारियों को इस बारे में बताया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए नौफल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जाँच में यह भी सामने आया कि नौफल पर एक हत्या का मामला भी दर्ज है। इसके बाद अब केरल के पतनमतिट्टा के प्रिंसिपल सेशन कोर्ट ने आरोपित को सजा सुनाई है। नौफल अलप्पुझा का रहने वाला है। जस्टिस एन हरिकुमार ने दोषी को दो लाख 12 हजार के जुर्माने के साथ उम्रकैद की सजा सुनाई है।
More Stories
सहारनपुर20अप्रैल25*विश्व हिंदू महासंघ ने की पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग।*
बांग्लादेश20अप्रैल25 में हिंदू नेता की पीट-पीटकर हत्या!
दिल्ली 20अप्रैल25में वक्फ की 250 बीघा जमीन कांग्रेस ने हथिया ली’,मौलाना रशीदी का बड़ा खुलासा..!*