भदोही01फरवरी*
*पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में सम्बन्धित थाना प्रभारी के नेतृत्व में केंद्रीय बल सहित स्थानीय पुलिस द्वारा थाना भदोही व थाना ज्ञानपुर क्षेत्र अंतर्गत फ्लैग मार्च कर आमजन को कराया गया सुरक्षा का एहसास।*
*√स्वतंत्र, निष्पक्ष,शांतिपूर्ण एवं अधिक से अधिक मतदान हेतु किया गया जागरूक*
उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत डा0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन मे आज दिनांक 01.02.2022 को प्रभारी निरीक्षक भदोही श्री गगनराज सिंह के नेतृत्व में कम्पनी कमाण्डर एसएसबी श्री मनु साह मय पुलिस बल एवं पैरामिलिट्री फोर्स (एसएसबी) के साथ थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत कस्बा भदोही, मुंशीलाटपुर, राजपुर,प्रजापतिपुर, सरोई,दुलमदासपुर, कंशरायपुर, रामरायर मर्यादपट्टी आदि स्थानों पर तथा प्रभारी निरीक्षक ज्ञानपुर श्री अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्लाटून कमांडर सीआरपीसीएफ श्री जसवंत नेगी मय पुलिस बल एवं पैरामिलिट्री फोर्स (सीआरपीएफ) के साथ थाना ज्ञानपुर क्षेत्र अंतर्गत ज्ञानपुर, हास्टल चौराहा,मल्लूपुर, मल्लूपुर पसियान, मर्चवार, सनवईया, महरभा, चकहरिवंश पसियान , कंसापुर, काशीराम आवास से हास्टल चौराहा से थाना ज्ञानपुर आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया। फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया।
वल्नेरेबल/क्रिटिकल मतदान केंद्रों,बूथ व मजरों का भ्रमण कर जनता में सुरक्षा का वातावरण तैयार किया गया तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के दृष्टिगत जनता को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया गया।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ6जुलाई25*राजधानी लखनऊ में फर्जी NSG कमांडो को किया गया गिरफ़्तार!!
जालौन6जुलाई25*कलेक्टरो ने जीता 20 करोड़ का ईनाम !!*
कौशाम्बी6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें