कूच बिहार पश्चिम बंगाल02अगस्त23*1 अगस्त से 7 अगस्त, 2023 तक विश्व स्तनपान सप्ताह समारोह आयोजित किए गए।
1 अगस्त से 7 अगस्त, 2023 तक विश्व स्तनपान सप्ताह समारोह के हिस्से के रूप में, राज्य भर के न्यू कूच बिहार जिले में विभिन्न सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
पश्चिम बंगाल: स्तनपान कक्ष का उद्घाटन आज जिला आयुक्त द्वारा माननीय जिला कलेक्टर एवं जिलाधिकारी श्री पवन कादियान एवं माननीय अतिरिक्त जिला आयुक्त (विकास) श्री रवि रंजन द्वारा किया गया। इस मां के दूध पीने के कमरे का प्रबंधन कूचबिहार जिला प्रशासन कर रहा है. अगला कार्यक्रम लैंसडाउन हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 जिलाधिकारी एवं मा0 अपर जिलाधिकारी (विकास) ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वागत भाषण माननीय अतिरिक्त जिला आयुक्त द्वारा दिया गया। उन्होंने मां का दूध पीने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने भविष्य में इस अभ्यास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम के बारे में बात की। माननीय जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में जिले भर में सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम की उपयोगिता, महत्ता का उल्लेख किया। इसके बाद लोक गायकों ने मां का दूध पीने विषय पर गीत प्रस्तुत किये. इसके बाद AWW बहनों ने इस विषय पर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में जिला परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना-सेवा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
More Stories
पूर्णिया बिहार30अगस्त 25*डिफेंस कॉलोनी में अभिषेक यादव के घर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी30अगस्त25*वाराणसी में सीएम योगी का जनता दर्शन*
लखनऊ 30अगस्त 25: कांग्रेस विधायक दल की नेता ने उठाया खाद का मुद्दा*