August 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कूचबिहार7सितम्बर24*मालदा स्टेशन के सामने रेलवे लाइन पार करते समय दो महिलाओं समेत दो पुरुष बाल-बाल बच गये.

कूचबिहार7सितम्बर24*मालदा स्टेशन के सामने रेलवे लाइन पार करते समय दो महिलाओं समेत दो पुरुष बाल-बाल बच गये.

कूचबिहार7सितम्बर24*मालदा स्टेशन के सामने रेलवे लाइन पार करते समय दो महिलाओं समेत दो पुरुष बाल-बाल बच गये.कूचबिहार7सितम्बर24*मालदा स्टेशन के सामने रेलवे लाइन पार करते समय दो महिलाओं समेत दो पुरुष बाल-बाल बच गये.

रबीउल अली, कूच बिहार- पश्चिम बंगाल: मालदा में प्रवेश के समय जब कुछ अज्ञात महिलाएं और पुरुष रेलवे लाइन पार करने लगे तो चिल्लाते हुए मालगाड़ी से कूदकर भाग निकले। जब यह दृश्य पत्रकारों के सामने आया, तो सियालदह से बामन हाट जाने वाली ट्रेन में एक यात्री ने पुरुषों और महिलाओं की जान बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। इस घटना से उस जगह पर काफी हंगामा हुआ, जैसे ही मालवाहक गाड़ी वहां से गुजरी, यात्री पत्रकार का मोबाइल फोन कैद हो गया. बामन हाट एक्सप्रेस में यात्रियों ने जान बचाने वाले पत्रकार की सराहना की. यात्रियों ने प्रत्यक्ष देखा कि पत्रकार भाई की वजह से उन लोगों की जान बच गयी. इसके अलावा, कुछ समय बीत जाने के बाद, रात के पहरेदार दौड़ते हुए आये। ट्रेन यात्री ब्रह्मा नारायण अधिकारी और प्रवण सिंह ने कहा कि आपकी चीख से उनकी जान बच गई, इसलिए भगवान आपका भला करें और हमारा प्यार आपके साथ है।