कूचबिहार28अक्टूबर24*छठी सिताई विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच।
रबीउल अली, कूच बिहार – पश्चिम बंगाल यूपीआजतक
28 अक्टूबर की सुबह से, दिनहाटा उप-विभागीय शासक का मामला गर्म हो गया। कांग्रेस ने दावा किया कि तृणमूल उम्मीदवार संगीता रॉय ने अपने हलफनामे में सच्चाई नहीं लिखी है. उन्होंने तृणमूल उम्मीदवार संगीता रॉय के अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र पर भी सवाल उठाया। वामपंथियों ने भी कांग्रेस से ताल ठोक दी है. बेशक, इस संबंध में बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. नेशनल कांग्रेस पार्टी के नेता वकील मसूद हसन ने भी कहा कि वह इस मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. तृणमूल नेता और कूच बिहार जिला परिषद प्रमुख नूर आलम हुसैन, जो जगदीश चंद्र वर्मा बसुनिया के करीबी हैं, ने राष्ट्रीय कांग्रेस और वामपंथियों के आरोपों के खिलाफ सबूत पेश किए। कुल मिलाकर छठी सिताई विधान सभा के उपचुनाव का जमावड़ा हो गया है. एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए उन्होंने क्या कहा, यह भी सुनिए
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*