July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कूचबिहार27अगस्त24बीजेपी द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के बंद का विरोध करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने दिनहाटा राजपथ पर एक बड़ी रैली निकाली.

कूचबिहार27अगस्त24बीजेपी द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के बंद का विरोध करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने दिनहाटा राजपथ पर एक बड़ी रैली निकाली.

कूचबिहार27अगस्त24बीजेपी द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के बंद का विरोध करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने दिनहाटा राजपथ पर एक बड़ी रैली निकाली.

दिनहाटा कूचबिहार से रबीउल अली, पश्चिम बंगाल:

जुलूस दिनहाटा सुभाष भवन से शुरू हुआ और शाम करीब सात बजे दिनहाटा सॉलिडेरिटी मैदान से होते हुए दिनहाटा सुभाष भवन के सामने समाप्त हुआ. जुलूस का नेतृत्व प्रमुख तृणमूल नेता विशुधर ने किया. रैली में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों का नारा था कि अगर बीजेपी नवान्न अभियान विफल हुआ तो 12 घंटे का बंद. अशांति बढ़ने पर उन्होंने 12 घंटे का बंद बुलाया। उनका विरोध करते हुए और सब कुछ खुला रखने का आह्वान करते हुए, वे दिनहाटा की सड़कों पर विरोध जुलूस लेकर निकले। इसके अलावा, शहर के प्रमुख तृणमूल नेता विशुधर ने कहा कि हम उनके षड्यंत्रकारी बंद के विरोध में सब कुछ खोलने का आह्वान कर रहे हैं। स्कूल से लेकर कॉलेजों तक सभी वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी. अगर कोई बंद के जरिए यह सब रोकने की कोशिश करेगा तो तृणमूल कांग्रेस नहीं रुकेगी. इसके अलावा महिला तृणमूल नेता मौमिता भट्टाचार्य ने कहा कि हमें साजिशकर्ताओं का बंद करना मंजूर नहीं है. आज दिनहाटा राजपथ पर उनके विरोध में तृणमूल कांग्रेस के सिपाही उतरे. इसके अलावा इस जुलूस के जरिए सबकुछ खोलने का आह्वान किया जा रहा है.

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.