कूचबिहार23सितम्बर24*लगभग 1 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से क्लब हाउस के निर्माण का उद्घाटन किया.
जिला खेल संघ के 75वें वर्ष के अवसर पर उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने उत्तर बंगाल विकास विभाग के सहयोग से लगभग 1 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से क्लब हाउस के निर्माण का उद्घाटन किया.
रबीउल अली, कूच बिहार – पश्चिम बंगाल: यूपीआजतक
इस कार्यक्रम में मंत्री उदयन गुहा के अलावा, तृणमूल जिला अध्यक्ष अभिजीत डी भौमिक, जिला खेल संघ के महासचिव सुब्रत दत्ता और अन्य प्रमुख एथलीट और अतिथि उपस्थित थे मकान बनाया जाएगा, इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर पर दो कमरे होंगे और बीच में एक स्ट्रांग रूम होगा और ऊपर एक बिल्डिंग बनाई जाएगी. काम के मामले में यह लोगों का दिल जीतने के लिए काफी होगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जायेंगे. इसलिए आज उत्तर बंगाल विकास विभाग के सहयोग से करीब एक करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से कार्य का शुभारम्भ किया गया.
More Stories
अनूपपुर21दिसम्बर24*रक्षित केंद्र अनूपपुर में अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर ध्यान शिविर का हुआ आयोजन*
मथुरा 21 दिसंबर 2024*पीसीएस परीक्षा केन्द्र निरीक्षण*
हरिद्वार21दिसम्बर24*पुलिस ने 5 ली० अवैध कच्ची और 96 पाऊच देशी शराब माल्टा के बरामद किए*