कूचबिहार23अक्टूबर24*वाममोर्चा उम्मीदवार ने उपचुनाव की पूर्व संध्या पर नामांकन पत्र दाखिल किया.
रबीउल अली, कूच बिहार – पश्चिम बंगाल:यूपीआजतक
वाम मोर्चा के उम्मीदवार अरुण कुमार वर्मा ने बुधवार को दोपहर लगभग 2 बजे दिनहाटा उप-मंडल के राज्यपाल करण के समक्ष एक रंगारंग जुलूस के माध्यम से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दिन दोपहर के समय वाममोर्चा के लिए नामांकन पत्र जमा करने के अवसर पर वाममोर्चा के समर्थक कार्यकर्ताओं ने जुलूस के माध्यम से नामांकन पत्र जमा करने का कार्यक्रम आयोजित किया. जुलूस में अब्दुर रऊफ, शुभ्रलोक दास, अनंत बर्मन, अक्षय टैगोर व अन्य मौजूद थे. दिनहाटा उपमंडल में नामांकन कार्यक्रम 18 अक्टूबर से शुरू होगा और 25 अक्टूबर तक चलेगा. चुनाव आयुक्त ने पहले ही घोषणा कर दी है कि छठी विधानसभा का उपचुनाव 13 नवंबर को होगा और 23 नवंबर के मतदान सत्र के परिणाम प्रकाशित किए जाएंगे। इसके अलावा, भले ही विभिन्न दलों के उम्मीदवारों ने दिनहाटा महाकुमा के लिए नामांकन पत्र उठाया, वाम मोर्चा उम्मीदवार तस्वीर में दिखाई दिए। सूत्रों के मुताबिक बाकी पार्टियों के उम्मीदवार भी 24 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच नामांकन पत्र दाखिल करने के कार्यक्रम में शामिल होंगे और अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. उपचुनाव से पहले पता चला है कि कई कंपनियों को केंद्रीय बल मिलने जा रहे हैं.

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*