कूचबिहार22अगस्त24*जी टैक्स घटना के विरोध में तृणमूल छात्र परिषद ने विरोध प्रदर्शन किया.
कूचबिहार से रबीउल अली, पश्चिम बंगाल:यूपीआजतक
गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे दिनहाटा राजपथ पर दिनहाटा कॉलेज से तृणमूल छात्र परिषद की ओर से ढिक्का मार्च निकला. जुलूस का नेतृत्व तृणमूल छात्र परिषद के नेता अमीर हुसैन ने किया. जुलूस में वी वन जस्टिस के नारे सुनाई देते हैं। रैली में बोलते हुए तृणमूल छात्र परिषद के नेता आमिर हुसैन ने कहा कि आरजी घटना के 24 घंटे के भीतर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. लेकिन पिछले कुछ दिन यानी नौ से दस दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक सीबीआई किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. आज हम तृणमूल छात्र परिषद की ओर से दिनहाटा राजपथ पर घटना का विरोध कर रहे हैं. सीबीआई तुरंत दोषियों को गिरफ्तार कर फांसी दे, नहीं तो मैं बड़े आंदोलन का आह्वान करूंगा. छात्र संगठन के सदस्य राकेश हुसैन ने कहा कि दोषियों की जल्द जांच होनी चाहिए और कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए, अन्यथा छात्र संगठन बड़े आंदोलन की राह पर चलेगा.
More Stories
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर1 बजे की महत्वपूर्ण खबरें
औरैया4जुलाई25*स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त होने पर श्रीराम चरित मानस” का अखंड पाठ व भंडारे का आयोजन किया गया।
औरैया4जून25**महेवा: धर्म का सौदा कर रही भाजपा, दादरपुर की घटना चिंताजनक — रविन्द्र गुप्ता**