कूचबिहार17जून23*नामांकन पत्रों की जाँच के दौरान भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच छिड़ा जंग का मैदान।
कूच बिहार पश्चिम बंगाल से रबीउल अली यूपीआजतक।
नामांकन पत्रों की जांच के लिए रणक्षेत्र दिनहाटा साहेबगंज।
दिनहाटा के ब्लॉक दो में आज सुबह से नामांकन पत्रों की जांच चल रही है. भाजपा और तृणमूल के बीच तनाव इसी प्रकरण के इर्द-गिर्द घूमता रहा। ब्लॉक नंबर 2 को पुलिस प्रशासन ने अधिकारिक करण के आसपास घेर लिया था. विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है। कुछ देर बाद तृणमूल और भाजपा के बीच जंग का मैदान शुरू हो गया। कारों और घरों में तोड़फोड़ की गई। समय-समय पर बम फटते हैं। घटना पर काबू पाने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज.बार-बार शोर शराबा तनाव. एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए। घटना में दो घायल।बीडीओ कार्यालय परिसर में धारा 144 लागू थी।एक तरफ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक तो दूसरी तरफ उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा आपस में भिड़ गए। तनाव के बीच चौक के एक किलोमीटर बाहर बम धमाकों की आवाज आई। पुलिस के अनुरोध पर तितर-बितर।
More Stories
गाजीपुर30अगस्त25*मुख्यमंत्री ने गाजीपुर में किया बाढ़ का हवाई सर्वे*
पूर्णिया बिहार30अगस्त 25*डिफेंस कॉलोनी में अभिषेक यादव के घर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी30अगस्त25*वाराणसी में सीएम योगी का जनता दर्शन*