August 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कूचबिहार17जून23*नामांकन पत्रों की जाँच के दौरान भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच छिड़ा जंग का मैदान।

कूचबिहार17जून23*नामांकन पत्रों की जाँच के दौरान भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच छिड़ा जंग का मैदान।

कूचबिहार17जून23*नामांकन पत्रों की जाँच के दौरान भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच छिड़ा जंग का मैदान।

कूच बिहार पश्चिम बंगाल से रबीउल अली यूपीआजतक।

नामांकन पत्रों की जांच के लिए रणक्षेत्र दिनहाटा साहेबगंज।
दिनहाटा के ब्लॉक दो में आज सुबह से नामांकन पत्रों की जांच चल रही है. भाजपा और तृणमूल के बीच तनाव इसी प्रकरण के इर्द-गिर्द घूमता रहा। ब्लॉक नंबर 2 को पुलिस प्रशासन ने अधिकारिक करण के आसपास घेर लिया था. विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है। कुछ देर बाद तृणमूल और भाजपा के बीच जंग का मैदान शुरू हो गया। कारों और घरों में तोड़फोड़ की गई। समय-समय पर बम फटते हैं। घटना पर काबू पाने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज.बार-बार शोर शराबा तनाव. एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए। घटना में दो घायल।बीडीओ कार्यालय परिसर में धारा 144 लागू थी।एक तरफ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक तो दूसरी तरफ उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा आपस में भिड़ गए। तनाव के बीच चौक के एक किलोमीटर बाहर बम धमाकों की आवाज आई। पुलिस के अनुरोध पर तितर-बितर।