कूचबिहार17अक्टूबर24* जिले में सिताई विधानसभा उपचुनाव के लिए कर्फ्यू की घंटी बज गई।
13 नवंबर को प्रदेश भर में उपचुनाव शुरू होने जा रहे हैं. चुनाव आयोग सचिवालय से इसकी घोषणा पहले ही हो चुकी है. प्रदेश के लगभग छह जिलों में उपचुनाव होने वाले हैं. उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र जमा करने की तिथि अभी ज्ञात नहीं है. इस बीच जिन विधानसभाओं में उपचुनाव होने हैं वहां डीसी आर और स्ट्रॉन्ग रूम की योजना पर काम चल रहा है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला पदाधिकारी की देखरेख में कार्यक्रम, कूचबिहार जिले के दिनहाटा ब्लॉक नंबर 1 के सिताई विधानसभा उपचुनाव का प्रारंभिक निरीक्षण आज. दिनहाटा महाकुमा शासक विधु शिकार, डिप्टी मजिस्ट्रेट विजय गिरी, डिप्टी मजिस्ट्रेट रामल सिंह बिरधी, एसडीपीओ धीमान मित्रा, डीएम कार्यालय प्रतिनिधिमंडल और कई अन्य लोग योजना में आए। इस दिन, सत्तारूढ़ कार्यालय के प्रतिनिधिमंडल के एक हिस्से ने दिनहाटा कॉलेज के परिसर का दौरा किया। इसके अलावा, अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि इस उपचुनाव में केंद्रीय सेना की कितनी कंपनियां मौजूद रहेंगी.
More Stories
जयपुर6जुलाई25*’टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन
पूर्णिया बिहार 6 जुलाई 25* नगर परिषद कसबा में बांध निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर जताई आपत्ति
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र