कूचबिहार07नवम्बर24*छठ पूजा में दिन के दौरान आगंतुकों की भीड़ लगी रहती है।
रबीउल अली, कूच बिहार- पश्चिम बंगाल यूपीआजतक
कुछ दिन पहले, छठ पूजा के अंतिम क्षण में गंगा निमंत्रण उत्सव शुरू हुआ। जैसे ही उस त्योहार की अवधि बीत गई, छठ पूजा शुरू हो गई। इस दिन दोपहर से ही दिनहाटा के विभिन्न हिस्सों से छठ व्रती दिनहाटा थाना दिघी घाट पर पूजा करने आते हैं। विभिन्न नियमों और श्रद्धा के साथ पूजा प्रसाद सिर पर रखकर घाट के लिए निकलते हैं। इसके अलावा उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा, नगरपालिका चेयरमैन गौरी शंकर मयेशरी, वाइस चेयरमैन साबिर साहा चौधरी पूजा दर्शन के मौके पर दिनहाटा थाना दिघी घाट परिसर में आये. दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए घाट परिसर को चादरों से ढक दिया गया था। सुरक्षा को लेकर चौकसी बरतने के लिए दिनहाटा थाने के एसडीपीओ धीमान मित्रा और आईसी जयदीप मोदक निगरानी करते रहे. छठ व्रती दोपहर में छठ पूजा करने के लिए दिनहाटा थाना दिघी घाट आते हैं और शाम को पूजा पूरी कर श्रद्धालु घर लौटते हैं। और पता चला है कि दिनहाटा से दिन के करीब दो बजे पूर्ण पूजा संपन्न कराने के लिए दिघी घाट जायेंगे.
More Stories
मथुरा29अगस्त25*पानीगांव में शुरू हुआ तीन दिवसीय बायगीर मेला का आयोजन,*
लखनऊ29अगस्त25*पुलिस ने लापता पिता को बेटे से मिलाया।*(मोहनलालगंज पुलिस का सराहनीय कार्य..)*
पूर्णिया बिहार 29 अगस्त 25* पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आज 44 मामले की सुनवाई की गई