कूचबिहार06सितम्बर24*माताभांगा पीएस, सीबीआर को फिर बड़ी सफलता। 45 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार
रबीउल अली, कूच बिहार- पश्चिम बंगाल:यूपीआजतक
घटना के संबंध में, एक महिंद्रा मालवाहक जहाज (WB63A/5420) को रूनिबारी टिम्बर डिपो, निशिगंज के पास जब्त कर लिया गया, जिसके परिणामस्वरूप:
– गांजा सहित प्रतिबंधित सामग्री के 15 पैकेट (लगभग 45 किलो 280 ग्राम)।
दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया:
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान पुंडीवारी थाना अंतर्गत बहनाघर निवासी चालक गणेश सरकार (40) के रूप में की गई है।
– बुद्धि सरकार (20), कोतवाली थाना क्षेत्र के राजपुर निवासी। हालांकि इस दिन गुप्त सूत्रों के आधार पर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था
कार्यपालक दंडाधिकारी की मौजूदगी में छापेमारी की गयी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.
More Stories
पूर्णिया बिहार30अगस्त 25*डिफेंस कॉलोनी में अभिषेक यादव के घर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी30अगस्त25*वाराणसी में सीएम योगी का जनता दर्शन*
लखनऊ 30अगस्त 25: कांग्रेस विधायक दल की नेता ने उठाया खाद का मुद्दा*