कूचबिहार05सितम्बर24*राष्ट्रीय शिक्षक दिवस को सिद्धेश्वर साहा एजूकेयर द्वारा मनाया गया और तुरंत देश भर में दिनहाटा की स्थापना की गई।
रबीउल अली, कूचबिहार-पश्चिम बंगाल: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर श्रद्धांजलि देने के अलावा तीस्ता चंद ने उनकी जीवनी पर प्रकाश और पाठ किया और मोहित नाथ ने नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा, उसी दिन दिनहाटा मिशन आश्रम की ओर से डॉ. सर्वपल्ली ने राधाकृष्णन के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। और उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक की देखरेख में विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक और कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है। सभी गतिविधियों में, प्रख्यात फोटो जर्नलिस्ट और ओली साहा को उत्तरी पेड़ पहने हुए एक पेड़ दिया गया। वह पत्रकारों के बीच एक स्कूल टीचर हैं। वह इस रिसेप्शन को पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कार्यक्रम में मिशन आश्रम के प्रधानाध्यापक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे और स्कूल अभिभावकों से लेकर छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
More Stories
गाजीपुर30अगस्त25*मुख्यमंत्री ने गाजीपुर में किया बाढ़ का हवाई सर्वे*
पूर्णिया बिहार30अगस्त 25*डिफेंस कॉलोनी में अभिषेक यादव के घर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी30अगस्त25*वाराणसी में सीएम योगी का जनता दर्शन*