कूचबिहार पश्चिम बंगाल26जून2023*तृणमूल कांग्रेस के क्षेत्रीय अध्यक्ष व चेयरमैन पर हमले के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने सड़क जाम कर दिया.।
कूचबिहार से रबीउल अली की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
हम हाथों में चूड़ियाँ लेकर नहीं बैठे हैं. तृणमूल विधायक ने बीजेपी को दी चेतावनी. किस बात से सावधान रहें? और भी शिकायतें आ रही हैं. दिनहाटार में तृणमूल का सड़क नाकाबंदी पुलिस के अनैतिक कृत्यों और भाजपा प्रायोजित उपद्रवियों के खिलाफ है। बीजेपी का दावा है कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं. घटना के विवरण के अनुसार
तृणमूल कांग्रेस के क्षेत्रीय अध्यक्ष व चेयरमैन पर भाजपा समर्थित बदमाशों द्वारा घात लगाकर किये गये हमले के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने सड़क जाम कर दिया. इस दिन शाम होते-होते तृणमूल कांग्रेस ने दिनहाटा कूचबिहार राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा शरण पाए अपराधियों के खिलाफ है। साथ ही पुलिस के खिलाफ गुस्सा भी है. क्षेत्रीय अध्यक्ष और चेयरमैन पंचायत चुनाव के लिए प्रचार शुरू होते ही भाजपा प्रायोजित उपद्रवियों ने तृणमूल कांग्रेस पर हमला कर दिया। चेयरमैन की कार में तोड़फोड़ की गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। कई घंटों तक सड़क जाम रहने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज चुनाव प्रचार के लिए कूचबिहार आईं। उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा, विधायक जगदीश चंद्र बोस, शिक्षा राज्य मंत्री परेश चंद्र अधिकारी, तृणमूल जिला अध्यक्ष अभिजीत दे भौमिक और अन्य लोग उस कार्यक्रम से नाकाबंदी में शामिल होने के लिए दौड़ पड़े। पुलिस के आश्वासन पर सड़क जाम हटा लिया गया. आइए सुनते हैं उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा और विधायक जगदीश चंद्र बोस ने क्या कहा।
More Stories
प्रतापगढ़30अगस्त25*पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सदर विधायक ने दिया परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा.
लखनऊ30अगस्त25*थाना इंदिरा नगर तकरोही इलाकों में की थी महिला के साथ चेन स्नेचिंग,
मथुरा30अगस्त25*कल्याण हमारी प्राथमिकता,स्मृति हमारा संकल्प। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्ण द्वारा चेक दिये गए