कूचबिहार पश्चिम बंगाल21अगस्त24*तीन सप्ताह से लापता लड़की को बचाने की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
करीब तीन सप्ताह से लापता लड़की को बचाने की मांग को लेकर दिनहाटा के जी अतियाबारी इलाके में निवासियों ने सड़क जाम कर दी.
रबीउल अली, पश्चिम बंगाल: बुधवार सुबह करीब 10 बजे इलाके के निवासियों ने दिनहाटा गीतालदह स्टेट हाईवे पर जी अतिया बारी से सटे रंधा नगर कॉलोनी इलाके की घेराबंदी कर दी. जाम लगने से करीब डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा।
पार्थ बर्मन ने आंदोलनरत निवासियों को बताया, 18 दिन पहले इलाके से एक लड़की लापता हो गई थी. परिवार की ओर से पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है. तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई पता नहीं चला। पुलिस को बताया गया तो पूरा परिवार परेशान हो गया। ऐसी स्थिति में हमें निवासियों द्वारा सड़क को अवरुद्ध करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
सड़क जाम की सूचना पाकर दिनहाटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे निवासियों से बात करने और आश्वासन मिलने के बाद जाम हटा लिया।
More Stories
पटना4जुलाई25*बिहार में BJP को जिताने के लिए इलेक्शन कमीशन की खतरनाक मोडस आपरेंडी…….
मथुरा04जुलाई25* कोसीकलां पुलिस हत्या के आरोप में आरोपी की प्रेमिका को किया गिरफ्तार
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर1 बजे की महत्वपूर्ण खबरें