कूचबिहार पश्चिम बंगाल21अगस्त24*तीन सप्ताह से लापता लड़की को बचाने की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
करीब तीन सप्ताह से लापता लड़की को बचाने की मांग को लेकर दिनहाटा के जी अतियाबारी इलाके में निवासियों ने सड़क जाम कर दी.
रबीउल अली, पश्चिम बंगाल: बुधवार सुबह करीब 10 बजे इलाके के निवासियों ने दिनहाटा गीतालदह स्टेट हाईवे पर जी अतिया बारी से सटे रंधा नगर कॉलोनी इलाके की घेराबंदी कर दी. जाम लगने से करीब डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा।
पार्थ बर्मन ने आंदोलनरत निवासियों को बताया, 18 दिन पहले इलाके से एक लड़की लापता हो गई थी. परिवार की ओर से पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है. तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई पता नहीं चला। पुलिस को बताया गया तो पूरा परिवार परेशान हो गया। ऐसी स्थिति में हमें निवासियों द्वारा सड़क को अवरुद्ध करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
सड़क जाम की सूचना पाकर दिनहाटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे निवासियों से बात करने और आश्वासन मिलने के बाद जाम हटा लिया।
More Stories
कौशाम्बी30अगस्त25*चपरासी वार्ड ब्यॉय के सहारे सीएचसी छोड़कर डॉक्टर संचालित कर रहे नर्सिंग होम*
कानपुर नगर30अगस्त25*त्योहारों की बेला में शांतिपूर्ण माहौल की झंडाबरदार खाकी का मोर्चा बुलंद।*
कानपुर नगर30अगस्त25*अवैध शस्त्रों पर कड़ी निगरानी, डीएम ने दिए सख्त निर्देश*