August 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कूचबिहार पश्चिम बंगाल18अगस्त24*इस बार यहाँ पर रक्षाबंधन के त्यौहार की कुछ अलग ही तस्वीर नजर आयी।

कूचबिहार पश्चिम बंगाल18अगस्त24*इस बार यहाँ पर रक्षाबंधन के त्यौहार की कुछ अलग ही तस्वीर नजर आयी।

कूचबिहार पश्चिम बंगाल18अगस्त24*इस बार यहाँ पर रक्षाबंधन के त्यौहार की कुछ अलग ही तस्वीर नजर आयी।

कूचबिहार से रबीउल अली की खास रिपोर्ट यूपीआजतक

कल राखी बंधन उत्सव है और इस राखी बंधन उत्सव में हर साल हर बहन भाई या दादा को राखी देती है. लेकिन इस बार कूचबिहार में बिल्कुल अलग तस्वीर देखने को मिली. कूचबिहार के एक स्वयंसेवी संगठन द्वारा आज राखी बंधन उत्सव का आयोजन किया गया है और इस राखी बंधन उत्सव में जिस तरह बहनें दादा-दादी को राखी पढ़ती हैं, उसी तरह दादा-दादी और भाई भी बहनों को राखी पढ़ते हैं. भाई दीदी के हाथ में राखी बांधेगा, बहन खतरे से मुक्त हो, बस एक ही दुआ. इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस दिन इस उत्सव का आयोजन किया जाता है. RGKOR की हालिया घटना को लेकर हर किसी के मन में एक ही सवाल है! आज लड़कियाँ सुरक्षित नहीं? इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने स्वयंसेवी संस्था की ओर से बहनों और भाइयों के हाथों में राखी जलाने का बीड़ा उठाया। अपने राखी उत्सव के माध्यम से उन्होंने संदेश दिया कि राखी का पाठ केवल बहनों को न सिखाया जाए। इस राखी को सिखाने के साथ-साथ हर भाई-बहन को समाज की सभी महिलाओं को माँ, बहन और बहन की तरह सम्मान देते हुए उनकी रक्षा करने की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। उनका सम्मान बचाने के लिए.

Taza Khabar