कुशीनगर26सितम्बर24*प्रभारी मंत्री का दो दिवसीय जनपद भ्रमण एवं निरीक्षण कार्यक्रम हुआ निर्धारित, करेंगे समीक्षा बैठक*
जनपद कुशीनगर के माननीय प्रभारी मंत्री / राज्यमंत्री उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह जी का जनपद भ्रमण एवं निरीक्षण निर्धारित है। प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह अगले 27 सितंबर को अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में जनपद में आयेंगे । अगले 27 सितंबर की जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सिंह जनपद मुख्यालय स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में प्रतिभाग करेंगे । तत्पश्चात पीएचसी, सीएचसी तथा जिला चिकित्सालय, मेडल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं, आयुष्मान कार्ड, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सालयों में चिकिसकों/ पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता, आगनवाड़ी केंद्रों के संचालन , पीएम ग्राम्य सड़क योजना, ग्राम सचिवालयों के निर्माण, गांव में तैनात कार्मिकों की उपस्थिति आदि का निरीक्षण करेंगे। साथ ही अटल आवासीय विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, निर्माणाधीन महाविद्यालयों के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण, पॉलिटेक्निक आईटीआई के संचालन की समीक्षा भी करेंगे। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के विकास परियोजनाओ का स्थानीय स्तर पर भौतिक सत्यापन/ स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
जबकि दूसरे दिन 28 सितंबर को जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं विकास खंड के तथा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में करेंगे। बैठक में जिला प्रशासन / पुलिस प्रशासन के साथ जनपद में यातायात समस्या एवं सड़क सुरक्षा के उपायों के संबंध में समीक्षा, कानून व सुरक्षा संबंधी एवं राजस्व विभाग से जुड़े हुए विषयों जैसे वरासत, पैमाइश, नामांतरण, लैण्ड यूज सहित आई.जी.आर.एस. सी.एम. हेल्पलाईन आदि समीक्षा कर मेरिट के आधार पर निस्तारण की समीक्षा, आकांक्षात्मक विकास खण्डों की समीक्षा, जनपद में नये विश्वविद्यालय / मेडिकल कालेज के संचालन की स्थिति के संबंध में समीक्षा, स्थानीय पर्यटन विकास की संभावनाओं की तलाशकर प्रचार-प्रसार पर चर्चा, जनपद में प्राप्त निवेश के प्रस्तावों की समीक्षा कर उद्यमी मित्रों और स्थानीय बैंकर्स के साथ चर्चा / विचार-विमर्श, जन शिकायतों का मेरिट के आधार पर निस्तारण की समीक्षा करेंगे।
More Stories
कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*