July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कुशीनगर13अप्रैल24*बिहार सीमा बहादुरपुर चौकी पर पशु तस्करों का गैंग सक्रिय,

कुशीनगर13अप्रैल24*बिहार सीमा बहादुरपुर चौकी पर पशु तस्करों का गैंग सक्रिय,

ब्रेकिंग

कुशीनगर13अप्रैल24*बिहार सीमा बहादुरपुर चौकी पर पशु तस्करों का गैंग सक्रिय, पशु तस्करी पर अंकुश नहीं,जिम्मेदार कर रहे दरबार*

*तरयासुजान कुशीनगर । जिले में पशुतस्करी के कई गैंग सक्रिय हैं। सीमावर्तीक्षेत्र इलाके में इनका बोलबाला है। दरअसल, सरगना यूपी-बिहार प्रांत की सीमा से व्यापक पैमाने पर तस्करी का धंधा करवाते हैं। युपी बिहार सीमा से चंद कदम की* *दूरी पर ठिकाना बनाए इस गैंग तक आखिर पुलिस किन कारणों से नहीं पहुंच पा रही है। स्थानीय पुलिस से दोस्ताना रिश्ते को भी इंकार नहीं किया जा सकता*। *सीमा पर गैंग के सदस्य शाम ढलने के साथ सक्रिय हो जाते हैं। यहां से रोजाना गोवध की आधा दर्जन भारी तो दर्जनों छोटी गाड़ियां युपी,क्षेत्र से बिहार प्रांत को जाती हैं। तस्करी के पूरे सिस्टम का कंट्रोल सरगना के हाथ में होता*।

*सीमा पर इसी गैंग का सहयोगी गैंग भी चलता है। इसकी जिम्मेदारी तस्करी की गाड़ियों को पास कराने की है। वैसे तो इस गैंग का सरदार फिलहाल स्थानीय पुलिस के सम्पर्क में है लेकिन उसके शागिर्द अंतरजनपदीय सीमा पर मोर्चा* *संभाले हैं। इलाकाई पुलिस भी इन गिरोहों के आगे मानों नतमस्तक है। हो भी क्यों नहीं, तस्करों ने*

*तस्करी के लिए युवाओं को वाहन चलाने की ट्रेनिग दे रखी है बावजूद इसके यूपी-बिहार सीमा के थानों में कई एसआइ व पुलिसकर्मी लंबे अरसे से जमे हैं। सीमावर्तीक्षेत्र के थाना तरयासुजान, थाना तमकुहीराज, चौकी बहादुरपुर, चौकी समउर बजार, चौकी डिबनी बजार, चौकी तिनफेडिया पशु तस्करों के लिए सेफ जोन बना हुआ है जिसमे तरयासुजान थाना क्षेत्र व बहादुरपुर चौकी क्षेत्र मे ही पशु तस्करी का मास्टर माइंड सरगनाओं का खेल सब पर भारी पड रहा है जिसके चलते पशु तस्करी को स्थानीय पुलिस से लेकर जिले की पुलिस टीम तस्करी रोकने मे फेल साबित हो रही है* ।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.