November 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कुशीनगर09नवम्बर24*पंचायतीराज विभाग द्वारा जांच के नाम पर किया जा रहा है बड़ा खेल।*

कुशीनगर09नवम्बर24*पंचायतीराज विभाग द्वारा जांच के नाम पर किया जा रहा है बड़ा खेल।*

कुशीनगर09नवम्बर24*पंचायतीराज विभाग द्वारा जांच के नाम पर किया जा रहा है बड़ा खेल।*

*पूरे जनपद में दोषी ग्राम प्रधानो और सचिवो को बचाने के लिए डीपीआरओ विभाग कुशीनगर द्वारा पंचायतीराज एक्ट के विपरीत कराया जा रहा है जांच।*

*पंचायतीराज एक्ट के अनुसार शपथ पत्र पर सही शिकायत कैसे की जाए ,संबंधित विभाग द्वारा किसी को नही दी जाती है जानकारी।*

*पंचायतीराज एक्ट/नियमावली के अनुसार तीन प्रतियों में जिलाधिकारी महोदय को शपथ पत्र पर करना होता है शिकायत।*

*तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रारंभिक जांच हेतु टीम गठित की जाएगी।प्रारंभिक जांच में शिकायत की पुष्टि के पश्चात औपचारिक जांच/अंतिम जांच हेतु दूसरी टीम गठित की जाएगी,जिसके द्वारा बृहद जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी और उस टीम के द्वारा किये गए जांच के रिपोर्ट को ऑडिट टीम के पास परीक्षण आख्या हेतु भेजी जाएगी ,उस आख्या के पश्चात फाइनल कार्यवाही की जाएगी।*

*परंतु डीपीआरओ कार्यालय कुशीनगर द्वारा प्रारंभिक जांच को ही अंतिम जांच बनाकर उसी पर ऑडिट टीम से आख्या मंगाकर,कर दिया जा रहा है अंतिम कार्यवाही।*

*प्रारंभिक जांच एक माह और अंतिम जांच 6 माह में पूर्ण करने का नियम है,परंतु कुशीनगर में किसी भी जांच को 6 माह में पूर्ण नही किया जाता है।सालों साल जांच को लंबित रख कर दोषियों को बचाया जाता है।*

*यह यक्ष प्रश्न है कि जब एक्ट में प्रारंभिक जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर अंतिम जांच कराने का प्रावधान है,तो डीपीआरओ कार्यालय कुशीनगर द्वारा क्यो अंतिम जांच नही कराया जा रहा है???*

*जनपद कुशीनगर में 80 प्रतिशत शिकायत प्रारंभिक जांच के माध्यम से समाप्त कर दिया जा रहा है,और शेष 20 प्रतिशत जांचों में यदि शिकायत सिद्ध हो रहा है,तो उसमे दोषियों को बचाने के लिए निकाला गया है फॉर्मूला।*

*नियम विरुद्ध जांच की जानकारी डीपीआरओ कार्यालय द्वारा दोषियों को देकर उच्च न्यायालय में जाने की सलाह दे दी जाती है और उसके बदले अच्छी खासी चढ़ावा लिया जाता है।*

*चूंकि नियम विरुद्ध जांच होने के कारण माननीय उच्च न्यायालय से दोषियों को तत्काल स्थगन मिल जाता है और कार्यवाही ठंडे बस्ते में चली जाती है।*

*डीपीआरओ विभाग कुशीनगर का पोल खोल अभियान अनवरत जारी रहेगा,जल्द ही अन्य साक्ष्यों के साथ अगले अंक में।*

Taza Khabar