ब्रेकिंग
कुशीनगर09नवम्बर24*उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित एतिहासिक छठघाट कडी सुरक्षा के बीच सकुशल हुआ सम्पन्न*
*🚩👉मेला कमेटी व स्थानीय प्रबुद्ध,समानित जनों ने चौकी प्रभारी बहादुरपुर शनि जावला और और चौकी पुलिस टीम को अंगवस्त्र देकर किया समानित*
*🚩👉-मेला में कडी निगरानी और लगातार अपनी डियुटी में रिरंतर प्रयासशीलता को लेकर आम जनमानस के ज़ुबानों, दिलों में छाये रहे चौकी प्रभारी बहादुरपुर शनि जावला*
*🚩👉-सुप्रसिद प्रचीन एतिहासिक छठ मेला में पहली बार लगा ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरा को लेकर लोगों ने पुलिस और राजस्व टीम को दिया ध्यानबाद*
*सलेमगढ कुशीनगर*। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संन्तोष कुमार मिश्रा के दिशानिर्देशन में तरयासुजान थानाक्षेत्र के बहादुरपुर चौकी अनतर्ग उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित जनपद कुशीनगर के अतिसंवेदनशील माने जाने वाले छठघाट सलेमगढ सियरहा को स्थानीय चौकी प्रभारी बहादुरपुर शनि जावला के नेतृत्व में चौकी पुलिस टीम ने सकुशल संपन्न करा लिया ।
बताते चले की तरयासुजान थानाक्षेत्र के बहादुरपुर चौकी अनतर्ग उक्त छठघाट उत्तर प्रदेश बिहार सीमा तथा फोरलेन हाईबे पर होने के कारण जनपद कुशीनगर के लिए अतिसंवेदनशील माना जाता है व्रत-उपवास धारी माताए बहने और पुरुष सड़क मार्ग से पैदल नंगे पाव इस घाट पर जाते आते है तथा बिहार के लोगों का छठघाट यही है । इस वर्ष पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के दिशानिर्देशन में तरयासुजान बहादुरपुर चौकी पुलिस और संघर्षशील चौकी प्रभारी बहादुरपुर शनि जावला के नेतृत्व चौकी पुलिस कडी निगरानी के बीच सकुशल संपन्न करने में सफल रही । चौकी प्रभारी बहादुरपुर के संघर्ष मेहनत और निरंतर चौकी क्षेत्र में भ्रमणशीलता को देखते हुए क्षेत्र के प्रबुद्ध समानित जनों ने तथा सलेमगढ के चर्चित ग्राम प्रधानप्रतिनि राजकुमार साह के द्रारा चौकी प्रभारी बहादुरपुर शनि जावला और उनकी पुलिस टीम को अंगवस्त्र से समानित किया गया । इस दौरान समाजसेवी अरविन्द राय , सहकारी समिति सलेमगढ के अध्यक्ष विकास कुमार सिंह रिंकूबाबू , राजकिशोर शर्मा , ओमप्रकाश सिंह सहित पुरी मेला कमेटी उपस्थित रही ।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह