कुशीनगर05फरवरी24*पेंशन अदालत 16 फरवरी को मंडलायुक्त सभागार गोरखपुर में*
*जनपद के समस्त आहरण वितरण अधिकारी को उपस्थित होने का निर्देश*
*पेंशन अदालत में लंबित प्रकरणों का किया जाएगा निस्तारण*
*अखिलेश दास गुप्ता जिला संवाददाता यूपी आज तक*
वरिष्ठ कोषाधिकारी परशुराम ओझा ने बताया कि कार्यालय अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन गोरखपुर मण्डल गोरखपुर के द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद कुशीनगर के अधीनस्थ समस्त कार्यालयाध्यक्षों के स्तर पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों / समूख ख एवं ग के अधिकारियों/कर्मचारियों के लम्बित पेंशन प्रकरणो की सूची तथा आपत्ति निस्तारण हेतु लम्बित पेंशन प्रकरणो की सूची तथा कृत्य कार्यवाही का विवरण दिनांक 14.02.2024 तक संयोजक पेंशन अदालत (कार्यालय अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन गोरखपुर मण्डल गोरखपुर) को उपलब्ध कराते हुए दिनांक 16.02.2024 को आयोजित पेंशन अदालत में अपराह्न 11:00 बजे मण्डलायुक्त सभागर में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। ताकि शासन के मंशा के अनुसार पेंशन प्रकरणो की समीक्षा कर प्रकरण को निस्तारण किया जा सकें।
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई25*मोहर्रम त्योहार व जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद*
गुजरात4जुलाई25*गुजरात से 250 अवैध बांग्लादेशियों को किया गया डिपोर्ट, हाथों में लगी हुई थीं हथकड़ियां..!*
पटना4जुलाई25*बिहार में BJP को जिताने के लिए इलेक्शन कमीशन की खतरनाक मोडस आपरेंडी…….