November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कुशीनगर05नवम्बर24*प्राथमिक विद्यालय में नई की जगह पुरानी बाउंड्री को ऊंचा कर बजट का बंदरबांट*

कुशीनगर05नवम्बर24*प्राथमिक विद्यालय में नई की जगह पुरानी बाउंड्री को ऊंचा कर बजट का बंदरबांट*

कुशीनगर05नवम्बर24*प्राथमिक विद्यालय में नई की जगह पुरानी बाउंड्री को ऊंचा कर बजट का बंदरबांट*

*मुख्यमंत्री पोर्टल पर दिया झूठा जवाब*

*तमकुही विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय रजवटिया में बाउंड्रीवाल निर्माण का मामला*

तमकुही, कुशीनगर। एक तरफ प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की बात कर रही हैं तो दूसरी तरफ जिम्मेदार भ्रष्टाचार कर शासन को चुनौती दे रहे है। मामला तमकुही विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय रजवटिया का है जहां जिस बाउंड्रीवाल को पूर्व में ग्राम पंचायत ने निर्माण करा दिया था, उक्त वाउंड्रीवाल को थोड़ा सा ऊँचा कर जिम्मेदारों ने लाखों रुपये हजम कर लिए है, भ्रष्टाचार यही तक थम नही रहा है, जिसकी सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद जिम्मेदारो को भी उक्त भ्रष्टाचार नजर नही आ रही है, जबकि पूर्व व वर्तमान में ऊँचा कराये गए बाउंड्रीवाल के चिन्ह साफ साफ नजर आ रहे है, अब सवाल यही उठता हैं कि कही उक्त भ्रष्टाचार में गुडफील रिपोर्ट देने वाले जिम्मेदारों की भी तो सहभागिता नही है, यह चर्चा का विषय है कि एक अनपढ़ व्यक्ति को भी ऊंचा कराये गये बाउंड्रीवाल के चिन्ह नजर आ रहे है फिर जांच अधिकारी को उक्त चिन्ह क्यो नही नजर आया है …? यह तो तकनीकी टीम की जांच से ही स्पष्ट हो पायेगा। वैसे शिकायतकर्ता आईजीआरएस रिपोर्ट पर गड़बड़झाला रिपोर्ट देने के बाद सीएम, जिलाधिकारी, शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर उक्त बाउंड्रीवाल निर्माण की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर विभागीय कार्रवाई के साथ सरकारी धन के गबन करने वालो के खिलाफ विधिक कार्रवाई की मांग की है।
तमकुही विकास खण्ड के रजवटिया ग्राम सभा के हाइवे के किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए शासन की तरफ से 442000 रुपये भेजा गया था। ग्रामीण शम्भू सिंह ने आईजीआरएस पर उक्त बाउंड्रीवाल निर्माण में भ्र्ष्टाचार की शिकायत की है, उनका आरोप है कि उक्त बाउंड्रीवाल का निर्माण 2005 से 2010 के कार्यकाल में ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया,पुरानी बाउंड्रीवाल के अभी भी चिन्ह नजर आ रहे हैं। जिसे थोड़ा ऊँचा कर लाखो रुपये जिम्मेदारो ने हजम कर लिया है। वही शिकायत पर बीईओ तमकुही ने आईजीआरएस पर गुडफील की रिपोर्ट भेज दी, क्योंकि जिस पुरानी बाउंड्रीवाल के चिन्ह आम आदमी को भी नजर आ रहा है और कोई पुरानी व नई निर्माण को बता सकता हैं फिर जांच अधिकारी को उक्त चिन्ह नजर नही आने का मतलब आम आदमी भी समझ सकता हैं। अब जिम्मेदार आखिर में क्यो मामले की लीपापोती में लगे हैं, यह तो यक्षप्रश्न है। वैसे बाउंड्रीवाल निर्माण से संबंधित शिकायत पर कार्रवाई न होने पर शिकायतकर्ता ने उक्त विद्यालय में शौचालय व कम्पोजिट ग्रांट की धनराशि में भ्रष्टाचार की शिकायत भी उच्चाधिकारियों से मिलकर शिकायत कर जांच कराने की तैयारी में है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि एक सादे पन्ने पर प्रधानानाध्यापिका द्वारा अंश ट्रेडर्स से खरीददारी की बात बताई गयी हैं, जिस पर उनके हस्ताक्षर मौजूद हैं, उक्त फर्म भी उनके परिवार की है ये भी जांच का विषय है कि अपने ही फर्म से खरीददारी की जा सकती हैं।
शिकायतकर्ता ने उच्चस्तरीय जांच कराकर उक्त मामले में दोषियों पर विभागीय कार्रवाई के साथ विधिक कार्रवाई की मांग की है।

Taza Khabar