May 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कुल्लू हिमाचल02अगस्त23*फोटो गैलरी बचाने की फरियाद, कुल्लू दौर पर आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बीरबल शर्मा ने मांगी राहत*

कुल्लू हिमाचल02अगस्त23*फोटो गैलरी बचाने की फरियाद, कुल्लू दौर पर आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बीरबल शर्मा ने मांगी राहत*

कुल्लू हिमाचल02अगस्त23*फोटो गैलरी बचाने की फरियाद, कुल्लू दौर पर आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बीरबल शर्मा ने मांगी राहत*

हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी को बचाने के लिए मंगलवार को छायाकार व संस्थापक बीरबल शर्मा स्वयं कुल्लू जिला के नग्गर स्थित बड़ागढ़ होटल पहुंचे। वहां एक दिन के प्रवास पर आए केंद्रीय परिवहन एवं राष्ट्ीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिले। गौरतलब है कि हाल ही में बाढ़ बारिश से हुई तबाही व नेशनल हाई-वे और फोरलेन को पहुंचे नुकसान को अपनी आंखों से देखने स्वयं नितिन गडकरी मंगलवार सुबह कुल्लू पहुंचे थे।
इस दौरान बीरबल शर्मा ने उन्हें पूरे दस्तावेज के साथ ज्ञापन देकर बताया कि पांच साल पहले ही उन्हें यहां से विस्थापित किया गया था और पांच साल की कड़ी अनथक मेहनत व सभी संसाधनों को झौंक कर जब मई 2023 में यह गैलरी बनकर फिर से अद्भुत पहाड़ी शैली में बेमिसाल संग्रह के साथ यह फोटो गैलरी, म्यूजियम, पुस्तकालय व बरसेलों के साथ स्थापित हो गई तो पठानकोट से मंडी आने वाली फोरलेन के लिए भी एनएचएआई ने इसे अधिग्रहण करने की अधिसूचना जारी कर दी। बीरबल शर्मा ने इसे प्रदेश की एक धरोहर को खत्म करने की साजिश करार देते हुए गडकरी से आग्रह किया कि वह स्वयं इसमें हस्तक्षेप करें और एनएचएआई के अधिकारियों को इसकी अलाइनमेंट बदलने के लिए कहें। उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर ब्यास नदी के किनारे जो भी पठानकोट मंडी फोरलेन का भाग बनना है, उसका अंतिम हिस्सा कई सौ मीटर तक कई फ ीट बाढ़ के पानी में आ चुका है। ऐसे में इस अलाइनमेंट को बदला जाए।
भारत हारता है, तो खिलाडिय़ों को घमंडी ही कहा जाता है, कपिल देव को जडेजा का करारा जवाब

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.