October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कासगंज18जनवरी2023*किसानों की ज्वलंत समस्याओं को सुनने के लिए प्रशासन के पास वक़्त नहीं-भाकियू।

कासगंज18जनवरी2023*किसानों की ज्वलंत समस्याओं को सुनने के लिए प्रशासन के पास वक़्त नहीं-भाकियू।

कासगंज18जनवरी2023*किसानों की ज्वलंत समस्याओं को सुनने के लिए प्रशासन के पास वक़्त नहीं-भाकियू।

*भारतीय किसान यूनियन स्वराज के द्वारा 14 दिनों से चल रहे धरने से जिले की डीएम साहिबा व कोई उच्चाधिकारी को अभी तक किसानों से मिलने का समय नहीं है अब उन्हें नींद से जगाने के लिए कासगंज जनपद या प्रदेशभर में कोई बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा*

*किसान भाइयो आवश्यक सूचना*

26 सितंबर 23 को एक रिश्वतखोर दरोगा भूदेव सिंह जिसको एक महिला ने पायल गहने रखकर रिश्वत दी जिसके खिलाफ कासगंज कोतवाली परिसर में किसानो द्वारा धरना दिया जा रहा था उस रिश्वतखोर दरोगा को बचाने के लिए पूर्व एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति व जिले के बड़े भाजपा नेताओ द्वारा किसानों पर प्राणघातक हमला कराया गया जिसमें 50 के करीब किसान घायल हुए व कुछ किसानों के गंभीर चोटे आई जिसको 4 माह पूरे होने वाले हैं उसके बाद 6 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे जी व उनके परिवारजनों पर हमला कराया गया 3 महीने में लगातार किसानों पर 2 हमले हो चुके हैं जिस से आहत हैं होकर किसानो ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे जी की सुरक्षा व कुछ मांगों को लेकर उनके आवास पर 14 दिन से किसान धरने पर बैठे हैं जनपद कासगंज की जिलाधिकारी महोदया द्वारा किसानों की कोई भी खबर नहीं ली जा रही है सभी किसान एवं पदाधिकारी कार्यकर्ताओ को सूचित किया जाता है कि अब हम लोगों को 26 जनवरी को राष्ट्रीय केन्द्र कार्यालय गढ़ी हरनाठेर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे जब तक कोई बडा आन्दोलन नहीं किया जायेगा तब तक जिलाधिकारी महोदया जी कुम्भकरन वाली नींद से नहीं जागेगी सर्दी में किसान की आंदोलन व धरना से उन्हें कोई परेशानी नहीं है ।।

*किसानों द्वारा कुंभकरण वाली नींद से जगाने के लिए कासगंज जिला अधिकारी महोदय को एक बड़े आंदोलन की जरूरत है तभी उनका किसानों की तरफ ध्यान जाएगा*