कासगंज01फरवरी2023*कल दिनांक 31/1/23 को हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अभियान शुरू किया गया।
कल दिनांक 31/1/23 को हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अभियान के तहत शहर के वार्ड नं. 25 में गप्पू चौराहे से समूचे वार्ड में भ्रमड़ कर लोगो के बीच माननीय राहुल गाँधी जी द्वारा भेजे गए संदेश पत्र को जनमानस तक पहुचाया और भ्रष्ट जुमला पार्टी यानी बी जे पी के झूठे कारनामो को जनता के समक्ष रखा, इस दौरान महिला जिला अध्यक्ष दिव्या शर्मा ने कहा कि केंद्रे की मोदी सरकार ने सबके साथ विश्वासघात किया है देश का युवा यहाँ रोजगार की तलाश में है वहाँ पिछले 9 सालों से मोदी सरकार ने सिर्फ इंतज़ार ही कराया है इस सरकार ने किसान व गरीब के पेट पर लात मारी है बात करते है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की, जबकि सत्य ये है कि इस सरकार में महिलाओं का सबसे ज्यादा शोषण हुआ है उन्होंने कहा कि केंद्र की इस मोदी सरकार ने सत्ता की भूख में भारतीय लोकतंत्र की गला दबा कर सरेआम हत्या कर दी साथ में पूर्व शहर अध्यक्ष व पूर्व पी सी सी तरुण शर्मा, शहर उपाध्यक्ष अब्दुल समद, राहत खान, शादाब खान, शौबी अहमद, बबलू फारूकी, सरताज अली, रशीद मियां व अन्य लोग मौजूद रहे।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*