कासगंज01जनवरी2023*पटियाली* नगर के डीसी गार्डन में राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे जी का 39वां जन्मदिन मनाया
*पटियाली* नगर के डीसी गार्डन में राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे जी का 39वां जन्मदिन पटियाला नगरध्यक्ष चंदन पांडे,नगर उपाध्यक्ष इसरार मन्सूरी, नगर महासचिव लियाकत अली,ने 11 किलो का केक कटवाया और राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे जी को लियाकत अली व इसरार मन्सूरी ने शॉल उड़ाकर और चंदन पांडे व ललित कुमार मिश्रा ने भगवान परशुराम का तस्वीर भेंट की इस मौके पर जिला प्रभारी सुधीर मिश्रा ने डिग्री कॉलेज चौराहा गंजडुंडवारा पर केक कटवाया और सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी इस मौके पर अरविन्द मौर्य,डां अरविंद यादव, मुकेश यादव लभेरा, धीरू यादव,कुलदीप मिश्रा,चंचल बधेल, किशोर बघेल,सीटू यादव,गुरूदेव,पंकज राठौड़,पंकज यादव, विजय कुमार,अभिषेक, राहुल,मु शाहिद,गंगादीन शाहू, नदीम मन्सूरी, संदीप यादव,सन्नू यादव, शिवरतन उपाध्याय, हिमांशु शर्मा,अंशु शर्मा, हरिपाल सिंह,शिवम उपाध्यक्ष,अनेकपाल बघेल,नहीम मन्सूरी,बन्टू यादव,अर्जुन यादव, गोतम शाक्य,जितेन्द्र कश्यप,अनु यादव, नवनीत पांडे,राजेश भारद्वाज,नन्ने मिश्रा, लाखन ठाकुर,अतुल राजपूत,शिवकुमार लोनिया,सुनील यादव, आदि लोग मौजूद रहे।।
*पंडित ललित कुमार मिश्रा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन स्वराज कासगंज*
More Stories
पूर्णिया बिहार14जुलाई25* एक पिस्टल, 440 पीस जिन्दा कारतूस एवं AK-47 के ब्रिज ब्लाॅक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार : एस पी
बाराबंकी14जुलाई25*बाराबंकी बनेगा सोलर पॉवर हब! 100 करोड़ की लागत से लगेगा प्लांट
कौशाम्बी14जुलाई25*नए पुलिस चौकी भवन का एसपी ने किया शुभारंभ*