*⏭️कानपुर समाचार।*
कानपूर9अक्टूबर*बजरंगदल का देशव्यापी प्रदर्शन,निर्दोष हिंदुओं कें नृसंश हत्यारों पर तत्काल कार्यवाही की मांग करते हुए।*
*कानपुर:* आज दिनाँक 9 अक्टूबर 2021 को बजरंग दल द्वारा कश्मीर में पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों द्वारा निर्दोष हिंदुओं की निर्मम हत्याओं के फलस्वरूप उपजे भारी रोष में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करते हुए कानपुर प्रान्त के सभी जिलों में पाकिस्तान एवं आतंकवाद का पुतला फूंका गया, साथ ही महामहिम राष्ट्रपति के नाम
*निम्नलिखित ज्ञापन भी सौंपा गया।*
( महामहिम राष्ट्रपति जी कश्मीर घाटी में गत पाँच दिनों में सात भारतीयों की नृशंस हत्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए आज केंद्र सरकार से मांग करते है वह जिहादी आतंकवाद पर नकेल कसने हेतु पाकिस्तान को करारा सबक सिखाए तथा हिंदुओं के पुनर्वास व घाटी में उनके स्वच्छंद विचरण की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करे। हिन्दू समाज के पुनर्वास के बिना भी आतंकवाद पर लगाम मुश्किल है। हिंदुओं की लगातार चुन चुन कर हो रही नृशंस हत्याओं से आहत बजरंगदल के कार्यकर्ता सहित समस्त हिन्दू समाज आहत व आंदोलित है।अस्तु विरोध स्वरूप सम्पूर्ण देश में प्रदर्शन कर आतंकवाद का पुतला दहन करते है। भारत की पावन धरा को रक्तरंजित करने वालों को, इसे तोड़ने का उनका कुत्सित प्रयास करने वालो को कड़ा शासन करे। भारत की एकता व अखंडता के लिए सम्पूर्ण देश कृत संकल्पित है। जिहादी आतंकवाद का मुंहतोड़ जबाव देना हम अच्छी तरह जानते हैं। बजरंगदल व विहिप का एक-एक कार्यकर्ता इसके लिए तत्पर है।आतंकवाद का राजनैतिक हथियार के रूप में प्रयोग करने वाले जिहादी पाकिस्तान पर नकेल कसने हेतु विश्व समुदाय को भी आगे आना होगा। बलिदानी हिंदू-सिखों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए विहिप का प्रत्येक कार्यकर्ता व सम्पूर्ण हिन्दू समाज पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। भारत जहरीले सांपों का सिर कुचलना अच्छी तरह जानता है। अब भारत के हाथों से इस्लामिक जिहादी आतंकवाद की कब्र खुदने की हम मांग करते हैं।’)
कानपुर महानगर में भी बजरंग दल द्वारा प्रमुख जगहों पर (बड़ा चौराहा, रामादेवी, जरीब चौकी, गंगा बैराज, बाकरगंज चौराहा, चुन्नीगंज, कल्याणपुर) पर पाकिस्तान एवं आतंकवाद का पुतला दहन किया गया।
जिसमें क्षेत्रीय संगठन मन्त्री श्री गजेन्द्र जी (लखनऊ क्षेत्र), प्रान्तीय संगठन मन्त्री श्री मधुराम जी (कानपुर प्रान्त), बजरंग दल प्रान्त सह संयोजक आशीष गुप्ता जी, विभाग संयोजक अमरनाथ जी,कानपुर उत्तर जिला अध्यक्ष रमेश बाजपेई जी, मन्त्री धनराज जी, जिला संगठन मन्त्री प्रियम जी,संयोजक कृष्णा तिवारी जी, कानपुर दक्षिण जिला संगठन मन्त्री पीयूष जी, संयोजक दिलीप बजरंगी जी, कानपुर पश्चिम जिला अध्यक्ष कृष्ण औतार जी, मन्त्री अभिषेक दीक्षित जी, संयोजक नरेश तोमर जी, कानपुर पूर्व जिला अध्यक्ष हेमन्त सेंगर जी, मंत्री कौशलेन्द्र जी, संयोजक राम नरेश जी समेत विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का पुतला दहन करते हुए आतंकवादियो पर तत्काल कार्यवाही की मांग की।
कानपुर से संवाददाता एसके पांडेय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान