August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपूर14अक्टूबर*थाना प्रभारी पनकी ने थाना स्तर पर बने मंदिर प्रांगण में कन्या भोज कराया

कानपूर14अक्टूबर*थाना प्रभारी पनकी ने थाना स्तर पर बने मंदिर प्रांगण में कन्या भोज कराया

कानपूर14अक्टूबर*थाना प्रभारी पनकी ने थाना स्तर पर बने मंदिर प्रांगण में कन्या भोज कराया

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा थाना प्रभारी पनकी ने थाना स्तर पर बने मंदिर प्रांगण में कन्या भोज कर लोगों को संदेश देकर कन्याओं का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया गया मामला नवरात्रि के अवसर पर रामनवमी के उपलक्ष में भोज कर कन्याओं को कन्यादान कर भोजन करा कर उन्हें सम्मानित करने का काम किया गया जिससे क्षेत्र में थाना स्तर पर कन्या भोज कर लोगों को नन्ही मुन्नी कन्याओं को सम्मानित करके उनसे आशीर्वाद पाने का एक सुनहरा अवसर आज थाना प्रभारी पनकी दधिबल तिवारी के निर्देश पर प्रातः मंदिर प्रांगण में थाना स्टाफ के द्वारा कार्यक्रम रखा गया जहां समस्त स्टाफ मिलकर कन्या भोज एवं कन्यादान कर उन्हें देवी रूप मानकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया जिसकी भूमिका में प्रमुख रूप से हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव उदयभान भदौरिया मुकेश यादव मनोज कुमार राजपाल उप निरीक्षक महिला रिचा शुक्ला शुक्ल वीना यादव उपासना मिश्रा रमा यादव वर्षा सैनी आदि उपस्थित रहे

Taza Khabar