कानपूर ३ जनवरी २६ * मौका न मिलेगा दुबारा,, जनता के बीच है सिर्फ़ अंधियारा। …
कानपुर परिक्षेत्र में सियासी गलियारों की हलचल एक बार फिर तेज़ हो गई है। फतेहपुर जनपद के भिटौरा ब्लॉक प्रमुख व भाजपा नेता अमित तिवारी द्वारा एक और टोयोटा लैंड क्रूज़र खरीदे जाने के बाद राजनीतिक चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। सवाल उठने लगे हैं,,आखिर राजनीति की दिशा किस ओर जा रही है?
एक ओर गांव, शहर और जिले बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं, वहीं सत्ता के गलियारों में शानो-शौकत का प्रदर्शन चल रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह वही दौर है, जब जनता सवाल पूछने लगी है,क्या विकास वास्तव में गांव, शहर, जिले या प्रदेश का हो रहा है, या फिर सिर्फ़ सत्ता में बैठे नेतागढ़ों का?
सूत्रों की मानें तो जनता के बीच यह संदेश तेजी से फैल चुका है कि गरीबों के वोट से चुने गए जनप्रतिनिधि अब क्षेत्रों के विकास पर नहीं अपने विकास के लिए राजनीति कर रहे हैं।
सत्ता पक्ष के नेताओं पर लगाम न होने के आरोप लग रहे हैं और इसी असंतोष के बीच यह चर्चा भी तेज़ है कि आने वाले समय में ज़मीनी कामकाज के आधार पर वोट देने का मन बना लें जनता।
कुल मिलाकर, कानपुर में ही नहीं परिक्षेत्र में भी यह घटनाक्रम सिर्फ़ एक गाड़ी की खरीद नहीं, बल्कि जनता के धैर्य और लोकतंत्र की दिशा पर उठता बड़ा सवाल बनता जा रहा है।

More Stories
भोपाल २३ जनवरी २६ * रेल यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा एक ही एप पर मिलेंगी टिकट, भोजन और लाइव स्टेटस जैसी सभी सुविधाएं
उत्तराखंड२३ जनवरी २६ * बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित
नई दिल्ली २३ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..