January 23, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपूर नगर 23 जनवरी 26 *पेंशनर समाज पनकी ने पावर हाउस के महाप्रबंधक को सौपा ज्ञापन

कानपूर नगर 23 जनवरी 26 *पेंशनर समाज पनकी ने पावर हाउस के महाप्रबंधक को सौपा ज्ञापन

कानपूर नगर 23 जनवरी 26 *पेंशनर समाज पनकी ने पावर हाउस के महाप्रबंधक को सौपा ज्ञापन

कानपुर नगर *निर्माणाधीन 660 मेगावाट पनकी पावर हाउस से निकलते राखी के कारण घरों एवं मनुष्यों पर एवं पर्यावरण को हो रहे दुष्प्रभाव के संबंध में पेंशनर समाज पनकी की संस्था के अध्यक्ष साहिब्दीन यादव द्वारा पनकी पावर हाउस के महाप्रबंधक को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें उन्होंने बताया उड़ने वाली कोयले की राख से पनकी के स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है मानो की खाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है प्रदूषण की विकराल समस्या बनी हुई है उड़ने वाली कोयले की राख घर की फर्श व छतों पर स्कूलों व सड़कों पर घरों के अंदर तक जमा हो जाती हैजिस कारण लोगों को खुली सांस नहीं मिल पा रही है घरों का गंदा व प्रदूषित कर रही है मनुष्य की फेफड़े व दमा रोगियों को परेशान कर रही है लोगों के शरीर के अंदर राख पहुंच रही है थूकने पर काला कफ निकलता है स्वास्थ्य को बुरा असर डाल रही है बुजुर्गों व बच्चों के लिए मुसीबत बनी हुई है महिलाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या घर की साफ सफाई एवं बच्चों की देखभाल में सारा दिन चला जा रहा है पनकी क्षेत्र से निकलने वाले लोगों के लिए उड़ती कोयले की राख के कारण पैदल राहगीरों एवं दो पहिया वाहन को चलाना मुश्किल होता है इसके साथ ही रात्रि के समय में तेजी रफ्तार से गुजरने वाले डंपर उनसे गिरी हुई राखी सुबह-सुवह में उड़ती है उससे भी राहगीरों व स्थानीय लोगों को समस्या व बीमारी का कारण बनती है पनकी में कोयले से राखी जो उड़ती है इससे लोगों को बीमारी व क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है इसका नजारा पनकी क्षेत्र में खड़े पेड़ पौधे एवं छतों पर काली राख की परतें साफ नजर आ रही हैँ पनकी व आसपास क्षेत्र में प्रदूषण मुक्त हवा प्राप्त हो सके इसकी आवाज पेंशनर समाज के पदाधिकारियों ने राख की ज्वलंत समस्या से निजात दिलाने का एक ज्ञापन पनकी पावर हाउस के महाप्रबंधक को सौपा इसके अलावा क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कानपुर नगर क्षेत्रीय सांसद रमेश अवस्थी व क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र मैथानी को भी भेजा गया संस्था के अध्यक्ष साहबदीन ने बताया यदि इस समस्या का निजात शीघ्र नहीं दिलाया गया तो हम धरना व प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे

Taza Khabar