January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपूर नगर २४ जनवरी २६ * छात्र हित की आवाज़ हुई बुलंद, प्रशासन ने लिया ऐतिहासिक फैसला

कानपूर नगर २४ जनवरी २६ * छात्र हित की आवाज़ हुई बुलंद, प्रशासन ने लिया ऐतिहासिक फैसला

Big Breaking News kanpur  

कानपूर नगर २४ जनवरी २६ * छात्र हित की आवाज़ हुई बुलंद, प्रशासन ने लिया ऐतिहासिक फैसला

छात्र संघ बहाली मोर्चा के नेता अभिजीत रॉय एवं अन्य छात्र हितैषी संगठनों द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही मांगों का असर अब साफ दिखने लगा है।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने निजी स्कूलों की मनमानी पर बड़ा और सराहनीय निर्णय लेते हुए छात्रों व अभिभावकों को दी बड़ी राहत।

अब निजी स्कूलों को प्रवेश से 60 दिन पहले फीस सार्वजनिक करना,अनिवार्य,किताब-यूनिफॉर्म किसी खास दुकान से खरीदने की बाध्यता समाप्त

तय शुल्क से अधिक वसूली पर सख्त कार्रवाई,हर फीस की रसीद देना होगा अनिवार्य,शिकायतों के निस्तारण के लिए तय समय-सीमा

उल्लंघन पर 1 से 5 लाख रुपये तक जुर्माना, बार-बार गलती पर मान्यता समाप्त,यह निर्णय छात्र संघ बहाली मोर्चा सहित छात्र संगठनों की निरंतर संघर्षशील आवाज़ की जीत है।

इस फैसले से न सिर्फ छात्रों बल्कि पूरे समाज को बड़ी राहत मिलने जा रही है। छात्र हित में ऐतिहासिक कदम, प्रशासन को सलाम

कानपुर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह का फैसला समाज हित में बना मील का पत्थर

छात्र संघ बहाली मोर्चा के अनुसार छात्रों की आवाज़, अब दबेगी नहीं!

Taza Khabar