April 24, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपूर देहात24अप्रैल25 ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जूनियर ब्युटी प्रैक्टिशनर

कानपूर देहात24अप्रैल25 ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जूनियर ब्युटी प्रैक्टिशनर

*कानपूर देहात24अप्रैल25 ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जूनियर ब्युटी प्रैक्टिशनर

(लघु उद्यमी ) बैच का विधिवत किया गया उद्घाटन ।*
कलमकार

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में बैंक ऑफ़ बडौदा द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) रमाबाईनगर,कानपुर देहात में आज जूनियर ब्युटी प्रैक्टिशनर (लघु उद्यमी ) बैच का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना तथा उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अकबरपुर,कानपुर देहात के चेयरमैन प्रतिनिधि व पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत अकबरपुर कानपुर देहात जितेन्द्र सिंह गुड्डन उपस्थित रहे और विशेष अतिथि के रूप में उपायुक्त स्वत: रोजगार गंगाराम,जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश अग्निहोत्री उपस्थित रहे। सभी ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से महिलाएँ न केवल आर्थिक रूप से सशक्त होंगी बल्कि समाज में एक नई पहचान भी बना सकेंगी।
इस अवसर पर आरसेटी के निदेशक मयंक कटियार ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों और पाठ्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कुल 35 दिनों का होगा जिसमें ब्यूटी व मेकअप से संबंधित व्यावसायिक कौशल सिखाया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। इस बैच में कुल 35 महिलाओं ने पंजीकरण कराया है, जो विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आई हैं। सभी प्रशिक्षुओं में उत्साह व आत्मविश्वास देखा गया। समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया और उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए । इस अवसर पर आरसेटी का समस्त स्टाफ संकाय पंकज कुमार, निखिल मिश्रा,संकाय सहायक योगेन्द्र यादव, हर्षित मिश्रा , रोहित और शिवम भी उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.