कानपुर9अक्टूबर*सरदार हरजीत सिंह कालड़ा गुमटी गुरुद्वारा के अध्यक्ष बने रहेंगे।न्यायालय द्वारा आदेश जारी किया गया।*
*कानपुर:* विदित हो कि गुरुद्वारा कीर्तनगढ़ गुमटी नंबर 5 संत बाबा सुंदर सिंह जी महाराज ट्रस्ट का विवाद अब सिविल न्यायालय में पहुंच गया है। जिसमें के अध्यक्ष के कार्यकाल का मुद्दा विवादित बनाया जा रहा था। इस संबंध में न्यायालय सिविल जज सीनियर डिविजन में पेटिशन की सुनवाई में बाबा मोहन सिंह जी द्वारा लिखी गई वित डीड को आधार मानते हुए अध्यक्ष के कार्यकाल को आजीवन माना है तथा अग्रिम निर्धारित तिथि तक विपक्षीगण जोगेंद्र सिंह जनरल सेक्रेटरी अमरजीत सिंह पत्नी व अन्य प्रतिवादी गणो को आदेशित किया है की अध्यक्ष के कार्य क्षेत्र में कोई बाधा उत्पन्न ना करें तथा अगली सुनवाई की तिथि 25 अक्टूबर 2021 नियत की है। इसी के साथ-साथ ट्रस्ट द्वारा दिनांक 24 सितंबर 2021को की गई बैठक को विवादित मानते हुए दिनांक 24 की बैठक में लिए गए समस्त निर्णयों को अग्रिम तिथि तक स्थगित कर दिया है। ज्ञात हो के अध्यक्ष द्वारा दिनांक 24 सितंबर 2021 की बैठक को निरस्त कर दिया गया था फिर भी सेक्रेटरी जोगिंदर सिंह द्वारा विवादित बैठक को दर्शाया गया था जिसके सभी निर्णयों को न्यायालय में स्थगित कर दिया है। इन परिस्थितियों में अध्यक्ष द्वारा दिनांक 18 अक्टूबर 2021को होने वाली बैठक को निरस्त कर दिया गया है।
गुरुद्वारा श्री कीर्तन गढ़ साहिब गुमटी नंबर 5 का संचालन संत बाबा सुंदर सिंह जी महाराज ट्रस्ट द्वारा किया जाता है जिसकी संचालन व्यवस्था पूजनीय बाबा मोहन सिंह जी द्वारा लिखी गई वसीयत दिल डीड के अनुसार किया जाता है। जिसमें स्पष्ट रूप से अंकित है कि ट्रस्ट के समस्त दुस्टी व पदाधिकारी का कार्यकाल आजीवन होगा केवल त्यागपत्र अथवा मृत्यु की दशा में ही स्थान रिक्त माना जाता है तदोपरांत ही रिक्त स्थान की पूर्ति की जाती है चुनाव अथवा अविश्वास प्रस्ताव का प्रावधान ट्रस्ट वित डीड में नहीं है। इसी नियम के अंतर्गत ही सरदार जोगिंदर सिंह पिछले 12 वर्षों से जनरल सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत है और उनकी आयु भी 86 वर्ष हो चुकी है तथा स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता है फिर भी टूट डीड में दिए गए पदाधिकारियों के आजीवन कार्यकाल की ब्राध्यता के कारण उन्हें हटाया नहीं जा सकता है। इसी ट्रस्ट वित्त डीड के आधार पर अध्यक्ष का कार्यकाल भी आजीवन है इस को आधार मानते हुए माननीय न्यायालय द्वारा अंतरिम स्थगन आदेश जारी किया गया है। इस प्रकार अब सरदार हरजीत सिंह कालड़ा अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे अगती सुनवाई की तारीख 25 अक्टूबर 2021 अदालत द्वारा निर्धारित की गई है जिल्ला पौरखी दिए- रु. अमरजीत सिंह गांधी सायरी – रु. कमीत सिंद जावा, स्टी-सः पश्चल सिंह…।
*??कानपुर संवाददाता विनय मिश्रा की खास रिपोर्ट।*✍?️
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान