August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर31मई25* राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर

कानपुर31मई25* राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर

कानपुर31मई25* राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर

दिनांक-30.5.2025
प्रेस विज्ञप्ति
राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर एवं मे.मगध शुगर एवं एनर्जी लि. के मध्य दि. 14.2.2025 को हुये एम.ओ.यू. के क्रम में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में दि. 28.5.2025 से 30.5.2025 तक मे.मगध शुगर एवं एनर्जी लि. के कार्यकारियों हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की निदेशक, प्रो.सीमा परोहा ने पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया।
कार्यक्रम के संयोजक श्री अनूप कुमार कनौजिया ने बताया कि इस अवसर पर प्रशिक्षण हेतु आये कार्यकारियों को विभिन्न सत्रों में विविध विषयों यथा-भारतीय एवं वैश्विक परिदृश्य में शुगर एवं इथेनाल-एक दृष्टिकोण, गन्ने की फसल – उत्पादन, निरीक्षण एवं प्रजातियों का संतुलन, रा रिफाइंड शुगर प्लांट डबल सल्फिटेशन प्रक्रिया में -गर्म, ठंडा, ताजे जल का संतुलन, शुगर प्लांट से निकले हुये उपोत्पादों यथा-बगास, मोलासेस, प्रेस मड आदि का उपयोग, शर्करा उद्योग में उर्जा उत्पादन एवं बचत जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संस्थान के विषय विशेषज्ञों द्वारा सारगर्भित व्याख्यान दिये गये।
सेमीनार में आये प्रतिभागियों का स्वागत करते हुये संस्थान की निदेशक, प्रो.सीमा परोहा ने कहा कि वर्तमान समय में पारंपरिक चीनी मिलों को केवल चीनी बनाने के लिये चलाना उतना फायदेमंद नहीं रह गया है। परिवर्तन के युग में हमको भी समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुये इससे चीनी निर्माण के साथ -साथ इथेनाल, ऊर्जा एवं अन्य उपोत्पादों के उचित उपयोग से अपना राजस्व बढ़ाना होगा। चीनी मिलों को केवल कुछ महीन न चलाकर पूरे वर्ष भर चलाने की व्यवस्था मिल मालिकों और कर्मियों दोनों के लिये फायदे का सौदा है।
कार्यक्रम के समापन सत्र में 30.5.2025 को प्रतिभागियों को प्रो.सीमा परोहा, निदेशक द्वारा प्रमाणपत्र वितरित किये गये।
कार्यक्रम के सह-संयोजक, श्री महेन्द्र कुमार यादव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिये पधारे प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

(अखिलेश कुमार पांडेय)
मीडिया प्रभारी
मो. 9984364957

Taza Khabar