कानपुर31मई*मिट्टी चोरों ने नहीं बख्शी कब्रिस्तान की जमीन * रात के अँधेरे में भर कर ले गये मुर्दे *
विगत 25वर्षों से ग्रामसभा की जमीन पर हो रहा था सुपुर्द ए खाक * अल्पसंख्यक समुदाय के विरोध करने पर ग्रामसभा की जमीन पर का हवाला देकर धमकाया गया * 25 वर्ष पहले तत्कालीन प्रधान द्वारा जगह चिन्हित किये जानेपर अल्पसंख्यक समुदाय कर रहा था सुपुर्द ए खाक * जिम्मेदारों द्वारा अवैध खनन का विरोध करने पर दूसरे दिन कब्रिस्तान की जमीन पर मिट्टी डलवाकर कराया गया समतलीकरण * पी. एन सी कंपनी पर लगाया गया खनन का आरोप * ठेकेदार ने बताया कि भराई (ठेके पर मिट्टी डालने वाले) ने कराया खनन* खुद को सोशल मीडिया पर ब्राह्मण शिरोमणि प्रचारित कराने वाले ने कराया खनन * पूरा क्षेत्र जानता है कि विगत एक वर्ष से कौन करा रहा अवैध मिट्टी खनन * सत्ताधारी दल के शीर्ष जिलापदाधिकारी का हा है वरदहस्त* दो दिन पहले खनन माफिया का आडियो हुआ था वायरल * अवैध खनन का सुरक्षित क्षेत्र बने गंगा तलहटी में बसे ग्राम सभा काकूपुर सीताराम के मजरे मानाताला व जाफरा बाद * संबंधित राजस्व लेखपाल व उपजिलाधिकारी को नहीं है खबर *सांप्रदायिक रूप देने के डर से मौन अल्पसंख्यक समुदाय
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
पूर्णिया बिहार31अक्टूबर25* पूर्णिया जिले की सभी सात सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है/ जितेंद्र यादव
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की150 वीं जयंती पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया
नई दिल्ली31अक्टूबर25* दोपहर तक विश्व एवं भारत की प्रमुख सुर्खियाँ 🌍*