August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर31जुलाई2023*बिल्हौर ब्लॉक अंतर्गत गांव मजरा गडरानी में पंचायत सचिव साहब रवी यादव जी की चल रही अफसर शाही।

कानपुर31जुलाई2023*बिल्हौर ब्लॉक अंतर्गत गांव मजरा गडरानी में पंचायत सचिव साहब रवी यादव जी की चल रही अफसर शाही।

कानपुर31जुलाई2023*बिल्हौर ब्लॉक अंतर्गत गांव मजरा गडरानी में पंचायत सचिव साहब रवी यादव जी की चल रही अफसर शाही।

*बिल्हौर बीडीओ दिनेश चंद्र की कुर्सी के नीचे ही गदनपुर चोरसा मजरा गडरानी गांव में पंचायत सचिव के अद्भुत दर्शनों को सालों से ग्रामीण है भरपूर आज भी लालयित,*

*गांव मजरा गडरानी में पंचायत सचिव साहब रवी यादव जी के अफसर शाही के चलते उड़ रही पंचायतीराज विभाग के स्वच्छता एवं ग्राम्य विकास विभाग के विकास कार्यों की खुलेआम धज्जियां,,,*

मानौ जैसे तहसील व विकास खंड स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी खा रहे हों सिर्फ मोटा कमीशन वहीं योगी सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए काट रहे सिर्फ भरपूर मौज मस्ती !

*विकास खंड की गदन पुर चोरसा मजरा गांव गडरानी की जनता योगी जी पुकार करे त्राहिमाम,आपके जिम्मेदार अफसरों की कागजी कोरम सिर्फ बल्ले बल्ले,*

*बिल्हौर तहसील के 14 हजार आबादी वाले व 3 से 4 सौ परिवार वाला गांव गदनपुर चोरसा मजरा गडरानी से तैनाती समय से लापता है आजतक ग्राम पंचायत सचिव रवी यादव,ग्रामीणों का आरोप वर्तमान प्रधान शहर में करते हैं निवास,चलाते हैं घर में बैठ कर प्रधानी,हो रहा सिर्फ कागजों पर भरपूर विकास,*

बिल्हौर तहसील /विकास खंड के गदनपुर चोरसा मजरा
गडरानी गांव के लोग आज भी खा रहे हैं सड़कों पर कीचड व मलबा निकलना भी हुआ गांव की मुख्य सड़क से दूभर, सम्वंधित सड़क फोटो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनाब पंचायत सचिव साहब व विकास खंड बिल्हौर का गांव में विकास कार्य कितने ही सेकेंड की रफ्तार से भरपूर दौड़ लगाने में व्यस्त है,

*तीन दिन से दौड़ रही सोशल मीडिया पर खबर नहीं झांकने पहुचा कोई भी तहसील वह ब्लाक अधिकारी व कर्मचारी, सीडीओ ने भी बीडीओ से जांच कराकर रिपोर्ट मांग कर, दोषियों पर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करने का दिया था भरपूर आश्वासन*

बीडीओ ने सीडीओ का आदेश उड़ाया हवा में,गांव के लोगों का आरोप गांव में तैनात पंचायत सचिव रवी यादव हुआ गांव से तैनाती समय से आज तक लापता, ब्लाक में बैठ कर ही पूरी करते हैं गांव के सभी विकास कार्य की कार्ययोजना की कागजी कोरम की कार्रवाई, ग्रामीणों को नहीं हुए आज तक पंचायत सचिव/ राजस्व लेखपाल के आज *अद्भुत दर्शन* !

Taza Khabar