कानपुर31जुलाई*आज राजाराम पाल का कद राष्ट्रीय स्तर पर बहुत बड़ा है जो 2022 कांग्रेस को सत्ता में लाने जा रहे हैं
इसी बात को भांपते हुए भाजपा ने और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस और राजाराम पाल के बढ़ते जनाधार को भांपते हुए उन्हें और कांग्रेस को कमजोर करने के लिए सपा बसपा में मौजूद अपने चापलूसों के माध्यम से कांग्रेस से अलग कर सपा बसपा में भेजने की फिराक में हैं जिससे वे कांग्रेस और राजाराम पाल के बढ़ते जनाधार व कद को रोक कर भाजपा को पुनः सत्ता में ला सकें इसलिए सपा बसपा के निचले नेताओं को राजाराम पाल को बसपा सपा अथवा भाजपा शासित कराने के लिए लगाया है जो राजाराम पाल को कांग्रेस से अलग कर सकें लेकिन राजाराम पाल ने साफ कह दिया है हमारा तन मन सिर्फ कांग्रेस के लिए है और रहेगा चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कुर्बानी देनी पड़े जय कांग्रेस जय राजाराम पाल तुम्हें हर भारतीय जनमानस का आशीर्वाद है तुम संघर्ष करो हर जाति धर्म के लोग आपके साथ हैं* ?
More Stories
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।
*दिल्ली07अगस्त25 – नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेसवार्ता*
केरल07अगस्त25*खराब सड़कों के लिए जनता से टोल नहीं वसूला जा सकता केरल हाईकोर्ट ने टोल वसूली पर लगाई रोक