कानपुर31जुलाई*आज राजाराम पाल का कद राष्ट्रीय स्तर पर बहुत बड़ा है जो 2022 कांग्रेस को सत्ता में लाने जा रहे हैं
इसी बात को भांपते हुए भाजपा ने और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस और राजाराम पाल के बढ़ते जनाधार को भांपते हुए उन्हें और कांग्रेस को कमजोर करने के लिए सपा बसपा में मौजूद अपने चापलूसों के माध्यम से कांग्रेस से अलग कर सपा बसपा में भेजने की फिराक में हैं जिससे वे कांग्रेस और राजाराम पाल के बढ़ते जनाधार व कद को रोक कर भाजपा को पुनः सत्ता में ला सकें इसलिए सपा बसपा के निचले नेताओं को राजाराम पाल को बसपा सपा अथवा भाजपा शासित कराने के लिए लगाया है जो राजाराम पाल को कांग्रेस से अलग कर सकें लेकिन राजाराम पाल ने साफ कह दिया है हमारा तन मन सिर्फ कांग्रेस के लिए है और रहेगा चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कुर्बानी देनी पड़े जय कांग्रेस जय राजाराम पाल तुम्हें हर भारतीय जनमानस का आशीर्वाद है तुम संघर्ष करो हर जाति धर्म के लोग आपके साथ हैं* ?
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।