May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर31अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 2बजे तक की खास खबरें

कानपुर31अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 2बजे तक की खास खबरें

[31/10, 8:11 am] Monu shivrajpur: हरदोई- हरदोई से इस वक्त की बड़ी खबर, तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकराई

➡सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत
➡1 बच्ची समेत 5 लोगों की मौके पर मौत
➡बोलेरो काटकर बाहर निकाले जा रहे शव
➡पचदेवरा थाने में बारा कट के निवासी थे सभी
➡घायल घटनास्थल पर पहुंचे एसपी केशव चंद्र गोस्वामी
➡सवायजपुर के खमरिया पुलिया के पास हादसा.

#Hardoi
[31/10, 8:11 am] Monu shivrajpur: कानपुर – कांग्रेसी नेता जावेद उस्मानी की दबंगई आई सामने, उस्मानी व उसके भाइयों ने युवक को जमकर पीटा

➡मारपीट में युवक गंभीर रूप से हुआ घायल
➡जनपद के बेकनगंज थानाक्षेत्र का मामला.

#Kanpur
[31/10, 8:11 am] Monu shivrajpur: लखनऊ- देर रात अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, उपजिलाधिकारी मलिहाबाद मीनाक्षी पांडेय ने की कार्रवाई

➡पोकलेन मशीन द्वारा हो जा रहे अवैध खनन को पकड़ा
➡मशीन व बाइक को पकड़कर दुबग्गा पुलिस को सौंपा
➡नायब तहसीलदार व राजस्व टीम संग ग्राम मलहा में एक्शन.

#Lucknow
[31/10, 8:12 am] Monu shivrajpur: सहारनपुर – अवैध खनन की सूचना पर पुलिस टीम का छापा, सूचना पर पुलिस व राजस्व टीम पहुंची खनन जोन

➡अधिकारियों की गाड़ी देख खनन कारोबारियों में हड़कंप
➡खनन रोकने को खनन जोन में पीएसी की तैनाती जल्द
➡एसडीएम के नेतृत्व में तहसीलदार व पुलिस विभाग की कार्रवाई.

#Saharanpur
[31/10, 8:13 am] Monu shivrajpur: नई दिल्ली- भारतीय रेलवे में जनरल मैनेजरों के हुए तबादले, मनोज कृष्ण डायरेक्टर जनरल नेशनल एकेडमी वरोडरा बने

➡अनिल कुमार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे जयपुर की जिम्मेदारी
➡अमिताभ को नार्थ वेस्टर्न रेलवे जयपुर की जिम्मेदारी
➡एस श्रीनिवास को रेल कोच फैक्टरी कपूरथला की जिम्मेदारी
➡आर राजगोपाल को रेल व्हील फैक्टरी येलाहांका का पदभार
➡हितेंद्र मल्होत्रा चितरंजन लोकोमोटिव वर्क चितरंजन बने
➡शोभना बंदोपाध्याय वेस्ट सेंट्रल रेलवे जबलपुर बने.

#Newdelhi
[31/10, 8:14 am] Monu shivrajpur: *कानपुर ब्रेकिंग*

*सूरत में रहने वाले कपड़ा कारोबारी का नाबालिक बेटा फिल्मी स्टाइल में हुआ लापता*

*शाम 4बजे स्वरूप नगर स्थित एक कोचिंग में गया था पढ़ने जिसके बाद से हुआ लापता*

*देर रात तक छात्र के घर वापसी ना होने पर घर में मचा हड़कंप पुलिस को दी सूचना*

*परिजनों के अनुसार अपार्टमेंट के बाहर बैठे गार्ड को एक स्कूटी सवार युवक ने दिया था पत्र*

*अल्लाह हू अकबर हम तुम्हारा त्यौहार नहीं करेंगे खराब कल फोन करके रकम और जगहा बताने की लिखी थी उस पत्र में बात*

*पत्र में लिखी बात से आला अधिकारियों के उड़े होश ज्वाइन कमिश्नर सहित कई थाने की फोर्स मौके पे मौजूद*

*पत्र देने वाला संदिग्ध सीसीटीवी में हुआ कैद*

*सीसीटीवी के जरिए एक युवक को पुलिस ने दो अन्य लड़कियों के साथ लिया हिरासत में*

*तीनों संदिग्ध से पुलिस कर रही है पूछताछ*

*सूत्रों के अनुसार अपहरणकर्ता ने तीस लाख की परिजनों से करी थी मांग*

*रायपुरवा थाना क्षेत्र के आचार्य नगर स्थित भगवती विला की घटना*
[31/10, 8:29 am] +91 74991 98859: हर नागरिक की यह मुख्य जिम्मेदारी है कि वह महसूस करे कि उसका देश स्वतंत्र है और देश की स्वतंत्रता की रक्षा करना उसका कर्तव्य है।”

स्वतंत्रता सेनानी, स्वतंत्र भारत का एकीकरण करने वाले, लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर सादर नमन…..👏💐🌹
[31/10, 8:30 am] Monu shivrajpur: कानपुर। दिनांक 31 अक्टूबर, 2023 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से कानपुर नगर में वन नेशन वन राशन कार्ड लाभार्थियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन/संवाद किया जाना है।
उपरोक्त कार्यक्रम में मा0 जनप्रतिनिधिगण/वन नेशन वन राशनकार्ड धारक/उचित दर विक्रेता एवं स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में शताब्दी भवन सभागार (पश्चिम) एच0बी0टी0यू0 जुगलदेवी स्कूल के सामने (चिड़ियाघर, गुरूदेव पैलेस रोड) सभास्थल पर 31 अक्टूबर, 2023 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है।
—————-
[31/10, 10:03 am] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिंग,,

आचार्य नगर के कारोबारी के बेटे का हुआ अपरहण

अल्लाह हू अकबर लिखा हुआ लेटर मिलने से मचा हड़कंप

अपरहणकर्ताओं ने 30 लाख की फिरौती की करी मांग

लेटर में लिखा मिला कि बच्चे को सही सलामत चाहते हो तो 30 लख रुपए तैयार रखो

लेटर मिलते ही परिवार में मचा हड़कंप

ज्वाइंट सीपी ने दी मामले की जानकारी

मामले को लेकर पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्यूशन टीचर और उसके भाई को पुलिस ने लिया हिरासत में

पूरा मामला रायपुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत है
[31/10, 11:01 am] +91 98898 09276: नगर पंचायत शिवराजपुर मे जल निगम की पानी सप्लाई तीन दिन से ठप पड़ी हुई हैं जिससे नगर पंचायत निवासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जब की कल महिलाएं का त्योहार भी है आगे भी त्योहार है कृपया संबंधित अधिकारियों से निवेदन है जल्द से जल्द पानी की सप्लाई चालू कराने का कष्ट करे।🙏
[31/10, 11:29 am] Monu shivrajpur: *लखनऊ: पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा के बेटे की मौत की घटना में आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है और तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।*

जांच में पाया गया कि इमरजेंसी मेडिकल ऑफ़िसर ने उन्हें एडमिट करने से मना कर दिया था जिसमें बेड न होने का हवाला दिया गया था। इसलिए ड्यूटी पर तैनात इमरजेंसी मेडिकल आफिसर (ईएमओ) डॉ. चंद्रशेखर वाजपेयी को पद से हटा दिया गया है। वहीं संस्थान के निदेशक डॉ. आरके धीमान को व्यवस्था और कार्यशैली में सुधार लाने की सख्त चेतावनी दी गई है।
[31/10, 11:32 am] +91 6388 289 550: *सच एवं कड़वी बात*

*अजब कमिश्नरेट गजब कार्यवाहिया,हाल बद से बदतर*

ज्वाइन करने के बाद अपराध और अपराधी लगातार बढ़ रहे है …….

शहर क़ी गलियों में खुलेआम गांजा बिक रहा है। दरोगा और सिपाही मनमाने तरीक़े से पुलिसिंग कर रहे है,सिपाही जा के अवैध वसूली कर रहे!

कमिश्नरेट में तैनात एक आईपीएस अधिकारी सिपाही को पीट रहे है, कार्यवाही के बजाय जोन चेंज करके समझौता किया जा रहा है।जुआ की फड़ खुलेआम सज रही, होटलो में सेक्स रेकटो का संचालन हो रहा, जगह जगह गांजा एवं मादक पदार्थों की बिक्री जारी है, पूरा शहर अपराधियों क़ी जकड़ में आ चुका है .. कल रात को तो व्यापारी के नाबालिग बेटे को किडनैप किया जाता है… फिरौती क़ी डिमांड होती है उसके बाद बच्चे क़ी हत्या कर दी जाती है और कानपुर कमिश्नरेट पुलिस केवल चौराहों में ग्रैंड चेकिंग के नाम पर खानापूर्ति करती है।

*बड़का साहब तो आवास से ही नहीं निकले क्योंकि मामला उनके “स्तर” का नहीं था।*
[31/10, 11:34 am] Monu shivrajpur: कन्नौज- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरे युवक पर चढ़ा ट्रैक्टर, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे परिजन

➡मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान हुई मौत
➡ट्रैक्टर पर बैठकर घर वापस जा रहा था युवक
➡कन्नौज के ठठिया मंडी कट के पास हुआ हादसा.

#Kannauj
[31/10, 11:35 am] Monu shivrajpur: मुजफ्फरनगर- संदिग्ध हालत में कमरे पर मिला दारोगा का शव, सब इंस्पेक्टर रविंदर यादव का शव मिलने से हड़कंप

➡4 माह से बुढ़ाना कोतवाली में तैनात थे दारोगा
➡कल शाम शाहपुर से ड्यूटी कर वापस लौटे थे दारोगा
➡बुलन्दशहर के गुलावठी निवासी थे मृतक दारोगा रविंदर
➡ह्रदय गति रुकने की जताई जा रही है आशंका
➡मुजफ्फरनगर के बुढाना थाना क्षेत्र की घटना.

#Muzaffarnagar
[31/10, 11:37 am] Monu shivrajpur: अयोध्या- अयोध्या पहुंची प्रभु श्री राम की शुभकामनाएं पदयात्रा, लखनऊ से 200 से अधिक संख्या में राम भक्त पहुंचे

➡राम भक्त 140 किमी की पदयात्रा कर अयोध्या पहुंचे
➡अयोध्या में रामलला के विराजमान के लिए लिखे पत्र
➡लिखे गए 100 से अधिक शुभकामनाएं संदेश पत्र
➡शुभकामनाएं संदेश पत्र को रामलला को किया समर्पित
➡राम मंदिर के नाम समर्पित किया गया 101 भगवा झंडा
➡पदयात्रा में भगवान राम की शोभा झांकी भी रही शामिल.

#Ayodhya
[31/10, 12:24 pm] +91 74991 98859: 31 अक्तूबर/जन्म-दिवस

लौहपुरुष सरदार पटेल

15 अगस्त, 1947 को अंग्रेजों ने भारत को स्वाधीन तो कर दिया; पर जाते हुए वे गृहयुद्ध एवं अव्यवस्था के बीज भी बो गये। उन्होंने भारत के 600 से भी अधिक रजवाड़ों को भारत में मिलने या न मिलने की स्वतन्त्रता दे दी। अधिकांश रजवाड़े तो भारत में स्वेच्छा से मिल गये; पर कुछ आँख दिखाने लगे। ऐसे में जिसने इनका दिमाग सीधाकर उन्हें भारत में मिलाया, उन्हें हम लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम से जानते हैं।

वल्लभभाई का जन्म 31 अक्तूबर, 1875 को हुआ था। इनके पिता श्री झबेरभाई पटेल ग्राम करमसद (गुजरात) के निवासी थे। उन्होंने भी 1857 में रानी झाँसी के पक्ष में युद्ध किया था। इनकी माता लाड़ोबाई थीं।
बचपन से ही ये बहुत साहसी एवं जिद्दी थे। एक बार विद्यालय से आते समय ये पीछे छूट गये। कुछ साथियों ने जाकर देखा, तो ये धरती में गड़े एक नुकीले पत्थर को उखाड़ रहे थे। पूछने पर बोले – इसने मुझे चोट पहुँचायी है, अब मैं इसे उखाड़कर ही मानूँगा। और वे काम पूरा कर ही घर आये।

एक बार उनकी बगल में फोड़ा निकल आया। उन दिनों गाँवों में इसके लिए लोहे की सलाख को लालकर उससे फोड़े को दाग दिया जाता था। नाई ने सलाख को भट्ठी में रखकर गरम तो कर लिया; पर वल्लभभाई जैसे छोटे बालक को दागने की उसकी हिम्मत नहीं पड़ी। इस पर वल्लभभाई ने सलाख अपने हाथ में लेकर उसे फोड़े में घुसेड़ दिया। खून और मवाद देखकर पास बैठे लोग चीख पड़े; पर वल्लभभाई ने मुँह से उफ तक नहीं निकाली।

साधारण परिवार होने के कारण वल्लभभाई की शिक्षा निजी प्रयास से कष्टों के बीच पूरी हुई। अपने जिले में वकालत के दौरान अपनी बुद्धिमत्ता, प्रत्युत्पन्नमति तथा परिश्रम के कारण वे बहुत प्रसिद्ध हो गये। इससे उन्हें धन भी प्रचुर मात्रा में प्राप्त हुआ। इससे पहले उनके बड़े भाई विट्ठलभाई ने और फिर वल्लभभाई ने इंग्लैण्ड जाकर बैरिस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण की।

1926 में वल्लभभाई की भेंट गांधी जी से हुई और फिर वे भी स्वाधीनता आन्दोलन में कूद पड़े। उन्होंने बैरिस्टर वाली अंग्रेजी वेशभूषा त्याग दी और स्वदेशी रंग में रंग गये। बारडोली के किसान आन्दोलन का सफल नेतृत्व करने के कारण गांधी जी ने इन्हें ‘सरदार’ कहा। फिर तो यह उपाधि उनके साथ ही जुड़ गयी। सरदार पटेल स्पष्ट एवं निर्भीक वक्ता थे। यदि वे कभी गांधी जी से असहमत होते, तो उसे भी साफ कह देते थे। वे कई बार जेल गये। 1942 के ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ में उन्हें तीन वर्ष की सजा हुई।

स्वतन्त्रता के बाद उन्हें उपप्रधानमन्त्री तथा गृहमन्त्री बनाया गया। उन्होंने केन्द्रीय सरकारी पदों पर अभारतीयों की नियुक्ति रोक दी। रेडियो तथा सूचना विभाग का उन्होंने कायाकल्प कर डाला। गृहमन्त्री होने के नाते रजवाड़ों के भारत में विलय का विषय उनके पास था। सभी रियासतें स्वेच्छा से भारत में विलीन हो गयीं; पर जम्मू-कश्मीर, जूनागढ़ तथा हैदराबाद ने टेढ़ा रुख दिखाया। सरदार की प्रेरणा से जूनागढ़ में जन विद्रोह हुआ और वह भारत में मिल गयी। हैदराबाद पर पुलिस कार्यवाही कर उसे भारत में मिला लिया गया।

जम्मू कश्मीर का मामला प्रधानमन्त्री नेहरु जी ने अपने हाथ में रखा। इसी से उसका पूर्ण विलय नहीं हो पाया और वह आज भी सिरदर्द बनी है। 15 दिसम्बर, 1950 को भारत के इस महान सपूत का देहान्त हो गया।उनकी स्मृति में केवड़िया(गुजरात)में विश्व की सर्वाधिक ऊँची धातु मूर्ति”Statue of Unity”निर्मित की गई है।यह स्थान एक दर्शनीय पर्यटनस्थल और श्रद्धाकेंद्र बन गया है।
आज का दिन “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाया जाता है।
🇮🇳🔱🌹💐👏🕉️
[31/10, 12:56 pm] Monu shivrajpur: *दिल्ली*

पुराने संसद भवन का नाम संविधान सदन रखा गया

संविधान सदन के नाम की प्लेट भवन पर लगाई गई
[31/10, 12:56 pm] Monu shivrajpur: *लखनऊ*

*योगी कैबिनेट की बैठक खत्म*

लोक भवन में चल रही कैबिनेट बैठक खत्म

CM योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक

केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक बैठक में रहे मौजूद
[31/10, 12:57 pm] Monu shivrajpur: *प्रयागराज*

अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य से जुड़ी बड़ी खबर

अतीक अहमद की अवैध संपत्ति बेचे जाने की कोशिश

अवैध संपत्ति बेचे जाने की कोशिशों का मिला इनपुट

अहजम के दोस्त जमीन का सौदा करने में लगे हैं-सूत्र

अतीक अहमद,उसके भाई अशरफ की करोड़ों की संपत्ति

नोएडा,कानपुर में करोड़ों की बेनामी संपत्ति का पता लगा

अवैध तरीके से कई शहरों में बेनामी संपत्तियां अर्जित की है

12 हजार करोड़ की संपत्ति को चिन्हित कर कार्रवाई की है

अतीक और अशरफ के परिवार की संपत्ति चिन्हित की है

चोरी से जमीनों को बेचकर रुपए अर्जित करना चाहती है

करोड़ों की बेश कीमती जमीनों को कुर्क होने से बचाना चाहते हैं

अली का दोस्त अतिन जफर जमीनों की सौदेबाजी में लगा था

नोएडा की जमीन को अशरफ के ससुराल वाले बेचने की कोशिशों में हैं
[31/10, 12:58 pm] Monu shivrajpur: *”संसद से विपक्षी दलों की आवाज को बाहर करना गंभीर मामला है”*

राघव चड्ढा के संसद से अनिश्चितकालीन निलंबन पर सुप्रीम कोर्ट का बयान ।
[31/10, 1:13 pm] Monu shivrajpur: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के कई बड़े नेताओं ने दावा किया है कि सरकार उनके फोन और ईमेल हैक करने की कोशिश कर रही है। इन नेताओं ने अपनी एपल ID पर आए अलर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
[31/10, 1:44 pm] Monu shivrajpur: ♦️लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता

सैफई में नेताजी की याद में मेमोरियल बनेगा- अखिलेश

8 एकड़ में भव्य स्मारक का निर्माण किया जाएगा- अखिलेश

22 नवंबर को शिलान्यास किया जाएगा – अखिलेश

आज हमारे मोबाइल हैक किए जा रहे हैं- अखिलेश

लोकतंत्र में बड़े नेताओं की जासूसी की जा रही- अखिलेश

इस मामले की जांच कराई जानी चाहिए- अखिलेश

एप्पल कंपनी के माध्यम से मैसेज भेजे जा रहे- अखिलेश

PDA की यात्रा 5 हजार किमी से ज्यादा चल गई- अखिलेश

22 नवंबर को यात्रा सैफई पहुंचेगी- अखिलेश

सपा नेता, कार्यकर्ता बूथ स्तर पर काम करेंगे- अखिलेश

बीजेपी दलित सम्मेलन कर रही है- अखिलेश

ये वही BJP है जो नहला कर लोगों से मिलती है- अखिलेश

नेताजी के मिशन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे- अखिलेश

इलाज में अभाव में पीजीआई में मौत हो रही है- अखिलेश

सरकार अस्पतालों में बजट नहीं दे रही,लोग परेशान हैं- अखिलेश

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.