May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर31अक्टूबर23*इंस्पेक्टर केपी सिंह को रिटायर्ड होने पर दी गई भाव भीनी विदाई।

कानपुर31अक्टूबर23*इंस्पेक्टर केपी सिंह को रिटायर्ड होने पर दी गई भाव भीनी विदाई।

कानपुर31अक्टूबर23*इंस्पेक्टर केपी सिंह को रिटायर्ड होने पर दी गई भाव भीनी विदाई।

*इंस्पेक्टर के पी सिंह विभाग की शान जो निष्ठा और लगन के साथ करते थे काम और अपनी शालीनता और सादगी के लिए पहचाने जाते हैं,इंस्पेक्टर कुशल पाल सिंह को कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा!*

*इंस्पेक्टर के पी सिंह के रिटायर्ड होने पर अधिकारियों व पत्रकारों एवं समाजसेवियों सहित समस्त स्टाफ़ ने दी भावभीनी विदाई*!!

मुज़फ्फरनगर।मुज़फ्फरनगर में अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वाले इंस्पेक्टर के पी सिंह आज रिटायर्ड हो गये हैं।एसएसपी संजीव सुमन से लेकर पुलिस अधीक्षक क्राइम प्रशांत कुमार व पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक कुलदीप कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर विनय गौतम व सी ओ क्राइम एवं कई थानाप्रभारी व पुलिस स्टाफ़ व पत्रकारों व समाजसेवीयों ने उनको भावभीनी विदाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की,इंस्पेक्टर के पी सिंह की बड़ी विशेषता यह रही कि मुजफ्फरनगर जैसे चुनौतीपूर्ण जिले में बतौर कई थानों में थानाप्रभारी के रूप में काम कर पीड़ितों को इंसाफ दिलाया और अपराधियों का मनोबल तोड़कर उन्हें जेल की हवा खिलाई,बल्कि उन्होंने सभ्य, सौम्य, सरल, सहज, और शालीनता के साथ काम किया,बहुत से उतार चढ़ाव देखे, बहुत कुछ सहा और बरदास्त किया लेकिन अपने अंदाज से समझौता नहीं किया,उसी शालीनता के साथ काम करते रहे।इंस्पेक्टर के पी सिंह ने यहां पर रहते हुए कई कप्तानों के नेतृत्व में काम किया और उनका समय बहुत ही अच्छा बीता तथा कप्तानों ने उनको अपने तरीके से काम करने का पूरा अवसर प्रदान किया तथा थानों में थानाप्रभारी की जिम्मेदारी में भी के. पी.सिंह पर पूरा भरोसा जताया और उनकी योग्यता को बखूबी समझा तो वहीं इंस्पेक्टर के.पी. सिंह भी हर कसौटी पर खरे उतरे और सभी कप्तानों के उन सपनो को साकार करने में सहायक बने जो वे सोचकर यहाँ इस जिले पर आये थे और अब वह दिन नजदीक आ पहुंचा जो विरहा की आहट लेकर आया, 31 अक्टूबर को के पी सिंह लंबी सराहनीय सेवाएं प्रदान करने बाद सेवानिवृत्त हो गये हैं,उनकी सेवानिवृत्ति पर इतना जरूर कहना चाहूंगा कि ऐसे अधिकारी विभाग की शान होते हैं जो निष्ठा और लगन के साथ काम करते हैं और और अपनी शालीनता और सादगी के लिए पहचाने जाते हैं। इंस्पेक्टर के पी सिंह को कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा।इस अवसर पर कई थानाप्रभारी व थानाध्यक्ष एवं पत्रकार व समाजसेवी व उनका पूरा परिवार रहा।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.