कानपुर30मई*छ फिट मिट्टी उठाने का परिमिशन पंद्रह फिट उठ रही मिट्टी पीएनसी ठेकेदार मालामाल
शिवराजपुर क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाइवे की पीएनसी संस्थान ने खेतो से अवैध मिट्टी खनन कर खेतो को खोखला कर रखा है।जहा एक तरफ कानपुर की जिलाधिकारी नेहा शर्मा अवैध खनन के खिलाफ है वही पीएनसी कार्यदाई संस्था उनके आदेशों को ठेंगा दिखाने में लगी है।जिलाधिकारी के आदेशों के नियमो का कोई पालन नहीं होते हुए पीएनसी कम्पनी खनन कर हरे भरे पेड़ो को उखड़ने में जुटी है।क्षेत्रीय संसद और विधायक मिट्टी खनन के चक्कर में आपसी मतभेद घमासान बना हुआ है।
काकुपुर सीताराम की ग्राम समाज के जमीन पर से पीएनसी कंपनी के ठेकेदार ने मिट्टी खनन कर डाली जिसमें एक सामुदायिक के लोगों का कब्रस्तान उसी जमीन पर बना हुआ है।
आस पास के किसानों को चंद पैसों का लालच देकर उनके खेतो से जबरन रास्ता बनाकर डमफरो को निकाल कर खेतो की दुर्शासा बना रहे है।अधिकतर ओवरलोड मिट्टी से डंफर पीएनसी कंपनी के द्वारा रोजाना डमफर चलवाकर मिट्टी डलवाई जा रही है ओवरलोड डमफर की वजह से क्षेत्र की सड़को की दुर्दशा होकर खेतों में तब्दील होती जा रही है।
किसानों के खेतो से छः फिट मिट्टी उठनी थी इसके बावजूद किसानों को चंद पैसे का लालच देकर उनकी बेस्किमती जमीन से दस से पंद्रह फिट गहरी खाहि बनाकर मिट्टी खनन कर रहे है। दिन रात पोकलैंड मसीन से डमफरो से मिट्टी खनन कर खेतो को ऊंच नीचा बना दिया गया है।
मिट्टी खनन की चपेट में आए हरे पेड़ नीम शीशम आम बबूल जैसे विशाल पेड़ो को उखाड़कर पोकलैंड मसीन से खनन माफिया फेक रहे है।इस खनन से क्षेत्र के वातावरण पर ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है।
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*
लखनऊ31अक्टूबर25*रन फाॅर यूनिटी..सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
लखनऊ31अक्टूबर25*सीएम योगी जी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।