कानपुर30दिसम्बर23*बच्चों ने नाटक के माध्यम से दिया संदेश, पर्यावरण और जल को कैसे करे सुरक्षित।
कानपुर- बिठूर स्थिति रॉयल ड्रीम वर्ड इंटर कॉलेज में रॉयल फेस्टविल आराधना का वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि पर्यावरण और जल को किस तरह सुरक्षित करे जिसमे स्कूल के छोटे नन्हे बच्चो ने नाटक के माध्यम से लोगों तक पर्यावरण और जल संरक्षण का संदेश दिया,
बच्चों ने कार्यक्रम के माध्यम से भगवान की पूजा से पहले पर्यावरण और जल को सुरक्षित करने का संदेश दिया, बच्चो ने नाटक के माध्यम से बताया की अगर पर्यावरण और जल सुरक्षित रहे गा जिससे हमें जीवन मिलेगा, जब हम जीवित रहेंगे तभी भगवान की पूजा अर्चना आराधना की जा सकेगी,बच्चों ने लोगों को नाटक के माध्यम से हरे पेड़ न काटने और पानी को सुरक्षित रखने का संदेश दिया, जिससे मनुष्य के जीवन मे जल और वायू की कभी कमी नही होगी जिससे मनुष्य को जीवन मिलेगा, बच्चों ने संदेश देते हुए बताया की जिस प्लास्टिक का उपयोग हम घरों में करते है प्लास्टिक की बोतल में पानी पीते है, और उसको फेक देते है जिससे पर्यावरण के लिए हानिकारक है, अतः प्लास्टिक का सभी लोगों से इस्तेमाल न करने की अपील की तथा प्ला
More Stories
सासाराम05फरवरी25*हसन शाह सूरी मकबरा का हो रहा सौंदर्यीकरण*
कानपुर नगर05फरवरी25*मेडिकल टीम ने गर्भवती 113 किशोरियों व 7 महिलाओं की जांच करी
दिल्ली05फरवरी25*आज की चुनावी वोटिंग की लोगों की मुंह जवानी सर्वे रिपोर्ट।