July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर30दिसम्बर2022*मर्चेन्ट्स चैम्बर द्वारा ग्रामीणंचल में पहली बार सेवा संकल्प

कानपुर30दिसम्बर2022*मर्चेन्ट्स चैम्बर द्वारा ग्रामीणंचल में पहली बार सेवा संकल्प

कानपुर30दिसम्बर2022*मर्चेन्ट्स चैम्बर द्वारा ग्रामीणंचल में पहली बार सेवा संकल्प

मर्चेन्ट्स चैम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार, 01.01.2023 समय प्रातः 10:00 से 01:00 बजे तक स्थान& भू कैलाश आश्रम] ख्वाजगीपुर] गंगातट] चौबेपुर, कानपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं परीक्षण शिविर का आयोजन रिजेन्सी हास्पिटल लिमिटेड के संयोजन से किया जायेगा, जिसमें भू कैलाश आश्रम] एकल विद्यालय एवं आर- के- देवी आई रिसर्च इंस्टिट्यिूट का भी सहयोग प्राप्त होगा। इनके अलावा एल्म्किो प्रतिष्ठान भी आयोजन में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग कर रहा है।

इसमें निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं परीक्षण, महिला एवं प्रसूति रोग, बाल एवं शिशु रोग, हड्डी एवं जोड़ रोग, जनरल मेडिसिन, नेत्र रोग की जाँच एवं मोतियाबिन्द का निःशुल्क आपरेशन किया जायेगा, आयोजन शिविर में आये हुये सभी नागरिकों को कोरोना से बचाव सम्बन्धी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया जायेगा तथा नेत्र रोगियों को फ्री चश्मा,जनरल मेडिसिन तथा निःशुल्क मास्क वितरित किये जायेंगें | शिविर में देखे गये पर्चे के आधार पर सभी उपरोक्त हास्पिटलों में रोगियों को एक बार निःशुल्क देखा जायेगा। साथ ही गंगातट पर आनन्दमय वातावरण में प्रसाद वितरण भी किया जायेगा।

शिविर में सर्वश्री डॉ0 अतुल कपूर, डॉ0 ए. एस. प्रसाद, डॉ. अवध दुबे, मर्चेन्ट्स चैम्बर के अध्यक्ष- अतुल कानोडिया, सचिव- महेन्द्र नाथ मोदी, भू कैलाश आश्रम के अध्यक्ष- विमल झाझरिया के अलावा, रिजेन्सी हास्पिटल के डॉक्टरों की टीम, आर. के. देवी आई रिसर्च इंस्टिट्यूट के डॉक्टरों की टीम, एल्मिको के अधिकारी एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त मर्चेन्ट्स चैम्बर के कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगें।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.