*कानपुर नगर, दिनांक 30 जून, 2023 (सू0वि0)*
कानपुर30जून2023*अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ‘ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आवेदन करें।
जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी श्रीमती कोमिल द्विवेदी ने बताय कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ‘ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 की वेबसाईट backwardwelfare.up.nic.in पर दिये गये लिंक http://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर एवं पिछड़े वर्ग के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बेरोजगार युवक/युवतिया द्वारा आनलाईन आवेदन किये जाने की संशोधित तिथि 07 जुलाई, 2023 निर्धारित की गई है।
अतः पिछड़े वर्ग के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बेरोजगार युवक/युवतिया जिनके अभिभावक की समस्त स्रोतो से वार्षिक आय 1,00,000/- है और शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट (10$2) है एवं जिनकी अधिकत उम्र 35 वर्ष हो और जो विभाग द्वारा संचालित ‘ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्युटर प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है तो ऐसे इच्छुक प्रशिक्षार्थी विभागीय वेबसाईट backwardwelfare.up.nic.in पर दिये गये लिंक http://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिनांक 07 जुलाई, 2023 तक आनलाईन आवेदन करते हुए आवेदन की प्रति मय आवश्यक संलग्नकों (आय, जाति, आधार कार्ड, हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट अंकतालिका की प्रति) सहित दो प्रतियों में पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय विकास भवन कानपुर नगर के कक्ष सं0-09 में दिनांक 07 जुलाई, 2023 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
————————-
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-